Arun Govil On Lord Ram Role : अरुण गोविल ने रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.उन्हें आज भी लोग भगवान राम मानकर ही पूजते हैं. रियल लाइफ में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां लोग 'रामायण' में उनकी दिव्य भूमिका के कारण गोविल के पास आए और उनसे आशीर्वाद भी मांगा. वहीं एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि क्या वे फिर से पर्दे पर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे या नहीं?


क्या फिर से ‘भगवान राम’ के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल
दरअसल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल से पूछा गया था कि क्या वे फिर से स्क्रीन पर भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, "नहीं. क्योंकि जो किया गया है, उसे दोहराया नहीं जा सकता. इसे मैं दोहरा नहीं सकता। नहीं, क्षमा करें."


धार्मिक मान्यताओं पर बनी फिल्मों पर अरुण गोविल ने क्या कहा?
अरुण गोविल ने धार्मिक विश्वास पर बनी फिल्मों पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा,  "यह हर धर्म में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. मुझे यकीन है कि फिल्म मेकर और मीडिया को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे जो अपने भगवान में विश्वास करते हैं. भगवान का आकार और स्वरूप भिन्न हो सकता है हम भगवान राम या भगवान कृष्ण को मानते हैं या हम भगवान शिव को मानते हैं. लेकिन वे सभी भगवान हैं.”


दायरे में रहकर फिल्में बनाएं
अरुण ने आगे कहा, “  इसलिए, किसी को भी इतनी आजादी नहीं लेनी चाहिए कि हमारी भावनाएं आहत हो जाएं. बनाने के लिए और भी बहुत सी चीजें हैं, वह करो ना. यह ही क्यों ? अगर आप इसे बना रहे हैं, तो ऐसा करें, यह ठीक है - लेकिन एक दायरे में रहकर, मर्यादा के साथ आप फिल्म बनाएं. किसी की भी फीलिंग्स हर्ट नहीं होनी चाहिए. यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है.. "


वर्क फ्रंट की बात करें तो अरुण गोविल जल्द ही 'ओएमजी 2' में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: "मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था"... करण कुंद्रा के साथ डेटिंग पर तेजस्वी प्रकाश ने क्यों कहा ऐसा?