लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में घर पर बैठे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें 28 मार्च से रामायण का प्रसारण शुरू हो जाएगा. ये प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा.





इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट के जरिए लोगों को दी है. उनका कहना है कि मुझे बहुत खुशी है हो रही है ये बताते हुए कि लोगों की मांग पर कल से रामायण का प्रसारण शुरू किया जाएगा. 28 मार्च से शुरू होगा, साथ ही पहला एपिसोड सुबह और दूसरा एपिसोड रात को प्रसारित होगा.


22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि महाभारत की लड़ाई 18 दिनों की थी, कोरोना की 21 दिन की लड़ाई है. आप सभी अपने घरों में रहें और कोरोना को खत्म करने में अपना योगदान दें.


देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 700 को भी पार कर गई है. वहीं इससे संक्रमित 16 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, इस सब की बीच सकारात्मक खबर ये है कि इससे संक्रमित 45 लोग पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं.


ये भी पढ़े.


कोरोना के खतरे पर G20 देशों ने की conference | Namaste Bharat part 1

राजस्थान के इन 'कोरोना फाइटर्स' का वीडियो वायरल, जमकर हो रही है तारीफ