पत्नी गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल ने शेयर की खास तस्वीरें और लिखी ऐसी बात
लोकप्रिय होस्ट और अभिनेता जल्द ही पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी गिन्नी का ख्याल रख रहे हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेंस्टर से गुजर रही हैं वह कभी भी गुड न्यूज़ सुना सकती हैं.
![पत्नी गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल ने शेयर की खास तस्वीरें और लिखी ऐसी बात On the birthday of wife Ginni, Kapil shared a special picture and wrote such a thing पत्नी गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल ने शेयर की खास तस्वीरें और लिखी ऐसी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/18223611/KAPIL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोनी टीवी के मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों बुलंदियों पर हैं. कपिल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की. कपिल ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर कर उन्हें बधाई दी है. गिन्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कपिल ने लिखा, जन्मदिन की बहुत बधाई मेरी सबसे अच्छी दोस्त गिन्नी, जो अब एक बेबी की मां बनने जा रही हैं. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.''
कपिल और गिन्नी एक दूसरे कॉलेज के दिनों से जानते हैं. उन्होंने 'हस बलिए' में एक जोड़ी के रूप में एक साथ काम किया था.
लोकप्रिय होस्ट और अभिनेता जल्द ही पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी गिन्नी का ख्याल रख रहे हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेंस्टर से गुजर रही हैं वह कभी भी गुड न्यूज़ सुना सकती हैं.
हाल ही में कपिल और गिन्नी बेबीमून के लिए कनाडा रवाना हुए थे, जहां की तस्वीरों को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया था. एक तस्वीर में कपिल अपनी पत्नी का हाथ थामे कनाडा की सड़कों पर टहलते नजर आए.
View this post on Instagram❤️ you n I in this beautiful #world 😍#love #whistler #beautifulbritishcolumbia 😊 @ginnichatrath
कपिल शर्मा की बात करें तो जब से कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो 2' से ऑनएयर हुआ है तब से इस शो को टीआरपी लिस्ट में कामयाबी ही मिली है. मगर कपिल शो के होस्ट होने के साथ-साथ अपनी एक नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार तत्पर नजर आए. जिसके लिए उन्होंने तैयारी पहले से ही शुरू कर ली थी. कॉमेडियन अपना ज्यादातर वक्त अपनी पत्नी के साथ बिताना चाह रहे थे, इसलिए उन्होंने शो को शूट करने की टाइमिंग चेंज कर दी. वह अपना काम जल्द खत्म कर लेते हैं और पत्नी गिन्नी के साथ ज्यादातर वक्त बिताते हैं.
यहां पढ़ें
प्रेग्नेंट वाइफ गिन्नी चतरथ के लिए कपिल शर्मा ने की है खास प्लानिंग, दिसंबर में होगा बच्चे का जन्म
जल्द ही पापा बनने वाले कपिल शर्मा कुछ इस तरह से करेंगे खास तैयारी
कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू बन उड़ाया अर्चना का मजाक, वायरल हुआ Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)