Ramayana Fame Arvind Trivedi: रामानंद सागर के पॉपुलर टीवी शो रामायण (Ramayana) आज भी हर किसी को खूब पसंद आता है. इस शो के किरदार को भी दर्शक कभी भूला नहीं पाए. राम और सीता का रोल प्ले करने वाले दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को तो लोग इस शो के बाद से पूजने लगे थे. वहीं अरविंद त्रिदेवी (Arvind Trivedi) ने अपने शानदार अभिनय से रावण के रोल में जान फूंक दी थी. काफी शिद्दत के साथ उन्होंने इस किरदार को निभाया. हालांकि कई जगह उन्हें रावण के किरदार को निभाने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. 


मंदिर की चौखट से अरविंद त्रिवेदी को पुजारी ने कर दिया था बाहर 


अरविंद त्रिवेदी को रामायण में निभाए गए रावण के किरदार के चलते बहुत जिल्लत झेलनी पड़ी थी. 1994 में जब वो अयोध्या के हनुमानगढ़ी में संकटमोचन हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचें तो उस समय के मौजूदा प्रमुख पुजारी ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. अरविंद ने दर्शन के लिए बहुत प्रार्थना की, समझाया लेकिन पुजारी अड़े रहे और बिना दर्शन किए ही अरविंद को लौटना पड़ा. अरविंद के साथ ये सब सिर्फ इस लिए हुआ क्योंकि पुजारी भी उनके किरदार को सच मान बैठे थे. वो पुजारी सीरियल में राम के लिए अरविंद के अपशब्दों से इतने नाराज थे कि भूल गए कि वो तो सिर्फ अपना किरदार निभा रहे थे.


रावण के किरदार ने कई जगह मिली जिल्लत


आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद त्रिवेदी ने बताया था कि टीवी पर भले ही उन्होंने रावण का रोल प्ले किया लेकिन असल जिंदगी में वो भगवान श्रीराम के बड़े भक्त हैं.  पुजारी के उस व्यवहार से अरविंद त्रिवेदी काफी आहत हुए थे. अपने किरदार के लिए प्रायश्चित के लिए उन्होंने अपने घर की दीवारों पर रामायण के दोहे-चौपाई लिखवा दिया. वो अपने काम के लिए जब भी बाहर निकलते थे तब वो प्रभु श्रीराम की पूजा करके ही निकलते थे. 


आज अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका द्वारा निभाया गया रावण का किरदार हर किसी के जहन में आज भी ताजा है. इस किरदार के बाद से घर-घर में उन्हें पहचान मिली.


ये भी पढ़ें: Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, 'आपकी कसम' से करियर को दी थी नई उड़ान