हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा ऑनलाइन टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
- इस हफ्ते सब टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 27.7 अंकों के साथ ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में 5वां स्थान पाने में कामयाब रहा.
- वहीं स्टार प्लस के मशहूर शो कसौटी जिंदगी की के प्रति लोगों पसंद में इस हफ्ते गिरावट देखी गई. भले ही शो पहले स्थान से गिरकर इस हफ्ते चौथे स्थान पर पहुंच गया है, मगर यह शो अभी भी यह शो टीआरपी लिस्ट में 31.4 जैसे अच्छे अंक हासिल करने में कामयाब रहा है.
- ये रिश्ता क्या कहलाता है की लिस्ट में अचानक बढ़ोतरी के पीछे सीरियल में चल रहा पुरु मामा और नायरा के बीच सीक्वेंस है. 32.0 अंकों के साथ शानदार जंप लेते हुए यह शो नंबर 3 पर बरकरार है.
- इस हफ्ते नागिन 3 ने भले ही पहला स्थान गंवा दिया हो लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि इस शो ने अभी भी 33.3 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर काबिज है.
- ये रिश्ते हैं प्यार के पिछले सप्ताह BARC की टीआरपी लिस्ट में अंतिम स्थान पर पहुंच गया था लेकिन ऑनलाइन लिस्ट में यह शो 34.4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.