OOPS: एरिका फर्नांडिस की ड्रेस ने इवेंट में दिया धोखे तो गईं ऊप्स मूवेंट का शिकार, वायरल हो रहा है VIDEO
'कसौटी जिंदगी की-2' में लीड रोल निभाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में एक इवेंट के दौरान ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. उनका इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
'कसौटी जिंदगी की-2' में लीड रोल निभाने वाली टेलीविजन एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में एक इवेंट के दौरान ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. उनका इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एरिका सफेंद संग की सेरेटोरियल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते हुए एरिका की ड्रेस ने उनका साथ छोड़ दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरिका पैपराजी को पोज दे रही थी तभी उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखे दे दिया और वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. ऐसे में 'कसौटी जिंदगी की-2' एरिका की को-स्टार पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसे वहां आई और ड्रेस को संभालने में उनकी मदद की. इस दौरान का पूरा वीडियो वहां मौजूद पैप्स के कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का मानन है कि एरिका काफी खुशकिस्मत है कि उनके क-स्टार इस वक्त उनके साथ ही थे जो तुरन्त उनकी मदद के लिए आगे आ गए और उनकी साड़ी का पल्लू संभाल लिया. यहां देखिए इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान एरिका ने डरने के बजाय काफी हिम्मत से काम लिया और ड्रेस ठीक होने के बाद पैपराजी को पोज भी दिए और मीडिया से भी बहुत अच्छे से बात की. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनका काफी तारीफें हो रही हैं.
कोरियोग्राफर वैभव घूगे की पत्नी की हुई गोदभराई, यू फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
आपको बता दें कि एरिका 'कसौटी जिंदगी की-2' में प्रेरणा के लीड रोल में दिखाई देती हैं. फैंस उन्हें इस रोल में काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बात करें पूजा बनर्जी की तो पूजा इस शो में अनुराग की बहन निवेदिता बासु के किरदार में हैं.
Bigg Boss 13 में नजर आ सकती हैं राहुल गांधी को प्रपोज करने वाली महिका शर्मा, शेयर की बोल्ड तस्वीर राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए टीवी अभिनेत्री ने रखा था व्रत, अब कही ये बड़ी बात महिका शर्मा ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात