9 लाख 80 हज़ार की घड़ी, डेढ़ लाख के जूते और 5 मैनेजर रखते हैं Orry, लग्जरी लाइफ सुनकर सलमान खान को भी आ गई शर्म!
Bigg Boss 17: ओरी ने सलमान खान के शो में एंट्री ले ली है. इस दौरान स्टेज पर वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर भी आए हैं. सलमान खान ओरी का स्वागत करते हैं.
Orry in Bigg Boss 17: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में खूब ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. हर एक नए एपिसोड के साथ शो में धमाका होता है. हाल ही में नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रहा है. आज यानि वीकेंड का वार में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेंगे.
बिग बॉस 17 में ओरी ने ली वाइल्डकार्ड एंट्री
कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि ओरी ने सलमान खान के शो में एंट्री ले ली है. इस दौरान स्टेज पर वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर भी आए हैं. सलमान खान ओरी का स्वागत करते हुए कहते हैं कि हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम भेजेंगे इतने सारे सामान के साथ... इसके आगे सलमान कहते हैं कि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप क्या काम करते है?
लग्जरी लाइफ सुनकर सलमान खान को भी आ गई शर्म!
ओरी कहते हैं कि पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं. मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं. ओरी के इस जवाब को सुनकर सलमान भी खूब हसंने लगते हैं.
वहीं सलमान कहते हैं कि लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं, इतना सुनने के बाद ओरी कहते है पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है. सलमान कहते हैं मैनेजर? इसपर ओरी कहते है जी हां मेरे पास 5 मैनेजर है.
9 लाख 80 हज़ार की घड़ी, डेढ़ लाख के जूते और 5 मैनेजर रखते हैं Orry
बता दें कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. शो में भी वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर आए हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं. देखें.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 'Bigg Boss 17' में बंद Aishwarya Sharma... बाहर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने खोल दिए बड़े राज, बोले- 'मेरे पास सारे सबूत हैं'