KBC 13: इस समय सोनी टेलीविज़न चैनल (Sony Television Channel) पर सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 (KBC 13) चल रहा है. इस शो को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमने आते हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को ओशीन पटवा (Oshin Patwa) हॉट सीट पर पहुंचीं. उन्होंने गेम से 6 लाख 40 हजार रुपये जीते.
ओशीन पटवा जबलपुर की रहने वाली हैं और एक यूट्यूबर भी हैं. उन्हें 40 हजार रुपए के लिए दो लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. इस सवाल के लिए ओशीन को भारतीय वंश की फेमस यूट्यूबर लिली सिंह की तस्वीर दिखाई गई. लेकिन ओशीन को उनके बारे में कुछ पता नहीं था. इस सवाल के सही जवाब के लिए उन्होंने पहले फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. लेकिन वह नए सवाल का जवाब भी नहीं दे सकीं. इसके बाद ओशीन को आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. इस लाइफलाइन के इस्तेमाल से वह अगले पड़ाव तक पहुंच सकीं.
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए ये था सवाल
12 लाख 50 हजार के लिए ओशीन को पूछा गया, "इनमें से किसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, (जिसका नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है), से सम्मानित नहीं किया गया?’ जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे, अंजू बॉबी जॉर्ज, पुलेला गोपीचंद, गीत सेठी और बाइचुंग भूटिया. इस सवाल का सही जवाब था- ‘बाइचुंग भूटिया’. ओशीन इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और गेम को क्विट करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें :-
बिकिनी में Janhvi Kapoor ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए उनका होश उड़ा देने वाला अंदाज
तलाक का दुखड़ा रोने पर Sneha Wagh पर भड़कीं Kamya Punjabi, गुस्से में कह दी ऐसी बात