लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर पुराने सीरियल्स की बहार, फिर से दिखाए जाएंगे 'ब्योमकेश बक्शी' और 'सर्कस'
दूरदर्शन एक बार फिर सादगी भरे टीवी सीरीज को फिर प्रसारित करने जा रहा है. पुराने टीवी शो फिर से दिखाने की कड़ी शनिवार से दूरदर्शन पर शुरू हो गई है. शनिवार को रामायण दिखाया गया है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन की परिस्थिति में लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. समय बिताने के लिए जनता की मांग पर दूरदर्शन शनिवार से पौराणिक धारावाहिकों 'रामायण' और 'महाभारत' का एक बार फिर प्रसारण करेगा. 'रामायण' का प्रसारण डीडी नेशनल पर होगा जबकि ‘महाभारत’ का प्रसारण डीडी भारती पर होगा.
दूरदर्शन एक बार फिर सादगी भरे टीवी सीरीज को फिर प्रसारित करने जा रहा है. पुराने टीवी शो फिर से दिखाने की कड़ी शनिवार से दूरदर्शन पर शुरू हो गई है. शनिवार को रामायण दिखाया गया है.
8 बजे से दिखाया जाएगा शाहरुख खान का टीवी शो 'सर्कस'
इसी कड़ी में अभिनेता शाहरुख खान की टीवी सीरीज 'सर्कस' को वापस से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा. 28 मार्च से सर्कस एक बार फिर से प्रसारित किया जाएगा. सुपरस्टार शाहरुख खान का यह शो रात 8 बजे से टेलिकास्ट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि यह शो साल 1989 में पहली बर दूरदर्शन पर दिखाया गया था. इस सीरीज में शाहरुख के साथ साथ दिग्गज डायरेक्टर आशुतोष गोवारिक और रेणुका शहाणे ने भी काम किया था.
ब्योमकेश बक्शी का भी होने वाला है पुन: प्रसारण
लॉकडाउन की परिस्थिति में दूरदर्शन एक और मशहूर टीवी सीरीज का पुन: प्रसारण करने जा रहा है. 90 के दशक के मशहूर शो ब्योमकेश बक्षी को भी एक बार फिर दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा. इस शो का प्रसारण सुबह 11 से किया जाएगा. यह मशहूर शरदिंदु बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार बता रहे हैं सुपरस्टार बनने का फॉर्मूला