'कौन बनेगा करोड़पति' ने इस लॉकडाउन में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चैनल से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस शो में हिस्सा लेने वालों की संख्या में दोगुना या तीनगुना नहीं बल्कि इससे भी कई गुना ज्यादा इजाफा हुआ है. लॉकडाउन के चलते इस शो का सारा प्रोसेस अब ऑनलाइन किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन दर्शकों को से हर रोज एक सवाल करते हैं, जिसका जवाब फैंस एसएमएस के जरिए या फिर ऑनलाइन जाकर दे सकते हैं.


अब सोनी लिव के प्रोग्रामिंग हेड ने एक बयान में बताया कि केबीसी में रिजस्ट्रेशन को चलते इसमें 360 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. उन्होंने बयान में कहा, ''सोनी लिव के जरिए केबीसी में रजिस्ट्रेशन की पार्टिसिपेशन में 360 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ये केबीसी की पॉपुलैरिटी का असर है. इस बार केबीसी का सिलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है.'' साथ ही चैनल ने बताया कि इस शो की रजिस्ट्रेशन के पहले दिन 2.5 करोड़ एंट्री मिली थी.


KBC Question 4: इसी साल हुए इस बड़े टूर्नामेंट से जुड़ा है KBC का ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?


किसी भी कार्यक्रम के लिए एक दिन में इतने रजिस्ट्रेशन हासिल कर पाना एक मुश्किल काम है और केबीसी ने फिलहाल ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


आप भी ऐसे ले सकते हैं इसमें हिस्सा


आप अपने सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं.  केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू.