मोहसिन अब्बास हैदर पर गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, पत्नी बोलीं- बाल खींचे, फर्श पर घसीटा और लात मुक्के मारे
पाकिस्तानी मॉडल, अभिनेता और गायक मोहसिन अब्बास हैदर पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगा है. अभिनेता की पत्नी फातिमा ने एक लंबा सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर आरोप लगाते कई बड़े खुलासे किए हैं.
पाकिस्तानी मॉडल, अभिनेता और गायक मोहसिन अब्बास हैदर पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगा है. अभिनेता की पत्नी फातिमा ने एक लंबा सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "26 नवंबर 2018 को मैंने पाया कि मेरे पति मुझे धोखा दे रहे हैं, जब मैंने इसकी पुष्टि करने के लिए उनसे बात की, तो शर्मिंदा होने के बजाए उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया. उस वक्त मैं गर्भवती थी."
फातिमा ने कहा, "उसने मेरे बाल खींचे, मुझे फर्श पर घसीटा, कई बार मुझे लात मारी, मेरे चेहरे पर मुक्के मारे और मुझे दीवार की ओर फेंक दिया." फातिमा ने फेसबुक पर हिंदी में एक लंबा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में फातिमा ने लिखा, "मुझे मेरे पति द्वारा ही बेरहमी से पीटा गया. मेरा रखवाला!"
Confirm: इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं शांतनु, खास तस्वीरों से रिश्ता किया कंफर्म
इसके साथ ही पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी फातिमा ने शेयर की हैं, जिनमें उनके चहरे पर कई चोटों के निशान देखे जा सकते हैं.
उन्होंने दावा किया, "जहां मैं एक ओर लाहौर में ऑपरेशन थिएटर में थी, मेरे पति कराची में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सो रहे थे. मोहसिन सिर्फ तस्वीर खिंचाने के लिए और प्रचार करने के लिए बच्चे के पैदा होने के दो दिन बाद मुझसे मिलने आए."
VIDEO: 'गंदी बात 3' का लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, यहां देखिए वायरल क्लिप
फातिमा ने कहा, "मैंने काफी गालियां सुन ली हैं और अपने पति की काफी मार सहन की है. तलाक की धमकी भी कई बार सुन चुकी हूं! अब बहुत हो गया." पाकिस्तान में कई हिट फिल्में, सीरियल और टॉकशोज होस्ट कर चुके अभिनेता मोहसिन अब्बास हैदर ने घोषणा की है कि वह आरोपों का जवाब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूतों के साथ देंगे.