Durefishan Saleem Skin Colour Debate: पाकिस्तानी सिनेमा की नामचीन एक्ट्रेस दुर-ए-फिशन सलेम (Dur-e-Fishan Saleem) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की रंगत को लेकर अक्सर लोग उन्हें जज करते रहे हैं. एक्टिंग के साथ दुर-ए-फिशन की खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस की रंगत पर ही बहस छिड़ गई है.
स्किन कलर को लेकर ट्रोल होती हैं सलेम
टीवी एक्ट्रेस की रंगत को लेकर पाकिस्तानी फैंस काफी कंफ्यूजन में रहे हैं. किसी का कहना है कि सलेम सांवली हैं तो किसी का कहना है कि उनकी स्किन फेयर है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस के बीच उनकी दो रंग की तस्वीरें काफी वायरल होती हैं. एक ओर लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा होते हैं तो दूसरी ओर उनके सांवले रंग को लेकर ट्रोल करते हैं.
क्या सलेम ने लिए वाइटनिंग इजेक्शन?
दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि. सलेम ने वाइटनिंग इजेक्शन लेकर अपना कलर कॉम्बिनेशन बदलवाया है. एक सीरियल में वो सांवली लड़की के किरदार में दिखी थीं, फिर अचानक एक्ट्रेस को फेयर देखकर लोग हैरान रह गए थे. इसके बाद लोगों ने अटकलें लगाईं कि, सलेम ने वाइटनिंग इजेक्शन लिए हैं.
सीरियल 'दिलरुबा में दिखाया था सांवला रंग
इस सब बहस के बीच अब खुद एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई से पर्दा उठाया है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- "सीरियल 'दिलरुबा (Dilruba)' में मेरे स्किन कलर को डार्क दिखाया गया था. ये किरदार के हिसाब से था, लेकिन 'दिलरुबा' सीरियल के बाद मेरी गोरी रंगत को देखकर लोग मुझसे पूछने लगे कि क्या मैंने वाइटनिंग इंजेक्शन लेकर खुद को गोरा किया है? ये सिर्फ इसलिए क्योंकि शो में मुझे मेकअप से सांवला दिखाया गया. पर मेरा असली रंग फेयर ही है. उन्होंने कोई वाइटनिंग इंजेक्शन नहीं लिए हैं. "
एक्ट्रेस के इस बयान को बाद उन्हें उम्मीद है कि अब सोशल मीडिया पर उनके स्किन कलर को चल रही बहस खत्म हो जाएगी. सलेम के करियर की बात करें तो उन्होंने 'दिलरुबा', 'परदेस', 'जुदा हुए कुछ इस तरह' और 'कैसी तेरी खुदगर्जी' कई हिट शोज कर चकी हैं.
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से पूछा बेडरूम से जुड़ा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल