पाकिस्तानी कुकिंग शो में महिला की इस हरकत से जजेस के पैरों तले खिसकी जमीन, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Pakistani Cooking Show Viral Video: पाकिस्तानी कुकिंग शो में पहुंची एक महिला कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद सभी जजेस के तोते उड़ गए. एक जज ने तो बीच में ही शो छोड़ दिया.

Pakistani Cooking Show Viral Video: पाकिस्तानी कुकिंग शो से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मौजूद महिला ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हर ओर उन्हीं की चर्चा हो रही है. कुकिंग शो में आई महिला की हरकत से जजेस इतना हैरान रह गईं कि, एक तो गुस्से में शो को ही छोड़कर चली गईं. आइए जानते हैं क्या है माजरा.
पाकिस्तानी शो का वीडियो वायरल
‘मास्टरशेफ’ शो की तरह पाकिस्तानी कुकिंग शो ‘द किचन मास्टर’ में होम मेकर अपने हाथ का जादू दिखाती हैं. हालांकि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक ऐसी कंटेस्टेंट ने शो में कदम रखा, जो जजेस को चखाने के लिए खाना तो लाईं, लेकिन खुद बनाकर नहीं, बल्कि खरीदकर. ये सुनकर जजेस शॉक रह गए. यही नहीं, जजेस के लाख कहने पर भी शो से बाहर जान को तैयार भी नहीं थीं.
बिरयानी खरीदकर कुकिंग शो में पहुंची ये कंटेस्टेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में तीन महिला जजेस बैठी हैं. शो में ऑडिशन देने के लिए हुमैर पैक्ड डिब्बे में बिरयानी लेकर आती हैं. एक जजेस कहती हैं कि आखिरकार बिरयानी आ गई. वहीं, एक जज कंटेस्टेंट से पूछती हैं कि वह इस डिब्बे में बिरयानी लेकर क्यों आई हैं. जवाब में कंटेस्टेंट कहती हैं, “क्योंकि खाना लेकर आना था अच्छा.” जजेस ने पूछा कि क्या वह इसे उनके सामने प्रेजेंट करेंगी तो कंटेस्टेंट ने कहा कि यही उनका प्रेजेंटेशन है. सभी जजेस उनसे बार बार सवाल करते हैं कि क्या वह उनके सामने इस बिरयानी को प्लेट में लगाएंगी?
जजेस के साथ हुई बहस
कंटेस्टेंट कहती हैं, “मुझे बताया गया था कि खाना लाना है अच्छा तो मेरे एरिया में जो सबसे अच्छी बिरयानी थी, वह मैं ले आई.” उनकी ये बात सुनकर तीनों जजेस के तोते उड़ जाते हैं. वे पूछती हैं कि उन्होंने खुद बिरयानी नहीं बनाई है, तब कंटेस्टेंट बोलती हैं, “मैं खाना बना सकती हूं लेकिन मुझे किसी ने ये नहीं कहा था कि बनाकर लाना है.” वह जजेस से बहस करने लगती हैं. फिर जजेस उन्हें बाहर जाने के लिए कहती हैं. हालांकि, वह बाहर जाने से मना कर देती हैं. वह कहती हैं कि उन्होंने बहुत देर तक इंतजार किया और इतनी मेहनत से लाई हैं.
Pakistan Masterchef is another level 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/A46vY7iWSZ
— Nandita Iyer (@saffrontrail) February 27, 2023
एक जज कहती हैं, “तुम जा रही हो या मैं.” कंटेस्टेंट जाने से साफ इनकार कर देती हैं और फिर वह जज बाहर चली जाती हैं. फिर बाकी जजेस उन्हें समझाती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- GHKKPM: पूरे परिवार के सामने अपने पति को बेइज्जत करेगी पाखी, विराट को सुनाएगी खरी-खोटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

