अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी पाकिस्तान की Seema Haider और भारत के Sachin की लव स्टोरी, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरू
Film On Seema Haider And Sachin: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना की लव स्टोरी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी. दरअसल इस जोड़ी की प्रेम गाथा पर अब फिल्म बनने जा रही है.
![अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी पाकिस्तान की Seema Haider और भारत के Sachin की लव स्टोरी, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरू Pakistani Seema Haider and India Sachin Meena love story film Karachi to Noida Audition Started अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी पाकिस्तान की Seema Haider और भारत के Sachin की लव स्टोरी, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/9f01c678adb0fbd1c899a6e49269b7ee1691631029034209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Film On Seema Haider And Sachin Meena Love Story: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया टाइमलाइन पर सुर्खियों में रहने वाली विवादास्पद जोड़ी पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना अब सिल्वर स्क्रीन पर छान के लिए तैयार हैं. दरअस सीमा हैदर और सचिक की लव स्टोरी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है.
सीमा हैदर और सचिन मीना की लव स्टोरी पर बनने जा रही फिल्म
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने जा रही फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी और इसे जानी फायरफॉक्स बैनर के तहत बनाया जा रहा है।. इससे पहले, सीमा हैदर को अमित जानी के एक दूसरे वेंचर में रॉ एजेंट के रोल पर विचार किया जा रहा था.
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कथा पे बनने जा रही "कराची टू नोएडा" के लिए आज जानी फ़ायर फॉक्स प्रोडक्शन ने ऑडिशन का वीडियो जारी किया। सीमा हैदर के रोल के लिए देश भर से ऑडिशन शुरू हुआ। pic.twitter.com/6BnmwBj6Eu
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 9, 2023
सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म के लिए हो रहे ऑडिशन
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीना पर बनने जा रही फिल्म की स्टार कास्ट के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं. सीमा हैदर और सचिन मीना के रोल को दर्शाने वाले युवाओं के कई ऑडिशन वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि कोई फेमस एक्टर स्टार कास्ट में शामिल हुआ है या नहीं.
सचिन के लिए सरहद पार कर आई है सीमा हैदर
सीमा मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. वह अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अपने 22 साल के इंडियन प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए भारत आई. 30 साल की पाकिस्तानी नागरिक सीमा अपने सात साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बस से नेपाल के रास्ते बिना किसी वैध प्रमाण पत्र के अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. सीमा हैदर ने सचिन के साथ भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है और वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है. इसके अलावा उसने इस्लाम से हिंदू धर्म में परिवर्तित होने का दावा भी किया है.
ये भी पढ़ें: -अपीरियंस को लेकर हुईं जज, खतरों के खिलाड़ी में आईं नजर, रणवीर-आलिया की इस फिल्म से मिली Anjali Anand को पॉपुलैरिटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)