'मेरे हमसफर' में पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद को कास्ट नहीं करना चाहती थीं राइटर, सायरा ने खुद किया खुलासा
Mere Humsafar : पाकिस्तान ड्रामा मेरे हमसफर में हमजा और हाला को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हमजा का किरदार फरहान सईद निभा रहे हैं, लेकिन फरहान हमजा की भूमिका के लिए पहली पसंद नहीं थे.
Farhan Is Not First Choice For Hamza Role : पाकिस्तानी ड्रामा 'मेरे हमसफर' (Mere Humsafar) की लोकप्रियता सरहदों को पार कर चुकी है. इसे जितना पाकिस्तान में पसंद किया जा रहा है उतना ही हिंदुस्तान में भी पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि मेरे हमसफर ने बांग्लादेश में भी अपनी धाक बनाई है. 'मेरे हमसफर' में हाला (Hala) और हमजा (Hamza) की कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर हमजा (Hamza) को तो दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
बता दें मेरे हमसफर में हाला का किरदार हानिया आमिर (Hania Aamir) तो हमजा का किरदार फरहान सईद (Farhan Saeed) निभा रहे हैं. हालांकि हमजा के किरदार के लिए फरहान पहली पसंद नहीं थे. शो की राइटर सायरा रजा ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब हमजा के किरदार के लिए फरहान का नाम सामने आया तो वह काफी निराश हुई थीं.
फ्यूशिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान सायरा रजा ने बताया कि हमजा के किरदार के लिए उन्होंने किसी और एक्टर को सेलेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने इस इंकार कर दिया. सारा ने बताया कि उन्हें उस दिन बहुत बुरा लगा था जब एक्टर ने हमजा की भूमिका निभाने से मना कर दिया था. सारा ने एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है.
सायरा ने ये भी बताया कि जब हमजा के किरदार के लिए फरहान सईद का नाम सामने आया तो वह नाखुश थीं. क्योंकि फरहान को उन्होंने ड्रामा 'सुनो चंदा' में देखा था. जिसमें उनका किरदार एक अपरिपक्व और शरारती व्यक्ति का था. लेकिन मेरे हमसफर में हमजा का किरदार सुनो चंदा के अरसल से बिलकुल उलट था. सायरा कहती है कि जब हमजा ने अपने पहले सीन में हाला को शादी करने से रोका तो उन्हें भरोसा हो गया कि फरहान सईद हमजा के किरदार के लिए सही चुनाव हैं.
बता दें मेरे हमसफ़र में पाकिस्तानी स्टार्स फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में हैं. इस सीरियल का पहला एपिसोड 30 दिसंबर 2021 में ऑन एयर हुआ था और पिछले 8 महीनों से ये शो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी सुपरहिट है. ये शो हर गुरुवार एयरी डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है और उसके तुरंत बाद से शो दोनों देशों में लगातार ट्रेंड होता रहता है.
ये भी पढ़ें-