पाकिस्तानी राइटर Yasir Hussain ने इंडियन टीवी शोज को बताया घटिया, बोले- इंतिहाई जहर ड्रामा है
Yasir Hussain Criticizes Indian TV Shows: यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शोज को खराब क्वालिटी का बताया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री भी अच्छी नहीं है.
Yasir Hussain Criticizes Indian TV Shows: इंडियन टीवी शोज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. शोज लंबे समय तक फैंस को एंटरटेन करते हैं. हालांकि, कई बार ओवर ड्रामेटिक होने की वजह से कुछ शोज ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाते हैं. अब पाकिस्तानी स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शो की आलोचना की है और उन्हें घटिया बताया है.
साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री को भी खराब बताया है. Something Haute से बात करते हुए उन्होंने कहा- हमारी इंडस्ट्री अच्छी नहीं है. मैं नहीं चाहता था कि मेरा बेटा ये इंडस्ट्री ज्वॉइन करे...ये कोई जॉब है? एक्टर की जॉब अच्छी एक्टिंग होती है. ये ऐसी फील्ड है जहां आपको अपना क्राफ्ट प्रमोट करना चाहिए. लेकिन लगातार आपको खराब काम ऑफर हो रहा है.
''घटिया है इंडियन ड्रामा"
जब होस्ट ने कहा कि इंडिया पाकिस्तानी ड्रामा देखता है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- इंडिया के अपने ड्रामा आपने देखे हैं? मतलब वो देश जिनके पास घटिया क्वालिटी का ड्रामा है वो हमारे ड्रामा जरुर देख रहे हैं. उसके अलावा कौन देख रहा है? आपके ड्रामा वो ही लोग देख रहे हैं, जिनके पास अपने ड्रामे बेहतर नहीं है. इंडिया में तो इंतिहाई जहर ड्रामा है. हमारे ड्रामे उनसे बेहतर हैं, इसलिए वो देख रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब यासिर ने इंडियन कंटेंट को क्रिटिसाइज किया है. पिछले साल उन्होंने शाहरुख खान की पठान का रिव्यू किया था और उसे स्टोरीलेस वीडियो गेम कहा था.
View this post on Instagram
कौन हैं यासिर हुसैन?
यासिर की बात करें तो वो एक पॉपुलर राइटर-एक्टर और डायरेक्टर हैं. उन्हें The After Moon Show के होस्ट के तौर पर पहचान मिली थी. उन्होंने कराची से लाहौर से फिल्म डेब्यू किया था. वो हो मन जहां, लाहौर से आगे, Chhalawa जैसी फिल्में कर चुके हैं. वो शादी मुबारक ड्रामा के स्क्रीन राइटर हैं और कोयल, एक थी लैला को उन्होंने डायरेक्ट किया है.
उन्होंने पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस इकरा अजीज संग शादी की है. इकरा और यासिर एक बेटे के पेरेंट हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सज-धज कर सिंहासन पर बैठीं Ankita Lokhande की सास, विक्की जैन की मां का महारानी लुक हुआ वायरल