श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के डेब्यू को लेकर लंबे वक्त से चर्चाएं हो रही हैं. अब हाल में ही पलक ने एक अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग एप के विज्ञापन के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है. फैंस के साथ-साथ श्वेता भी अपने बेटी के एक्टिंग डेब्यू के लिए काफी एक्साइटेड थीं. अब उन्होंने अपनी बेटी का ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, "ME = प्राउड मॉम."





श्वेता तिवार के फैंस काफी वक़्त से पलक को एक्टिंग करते देखना चाह रहे हैं. बीच-बीच में पलक के जल्द डेब्यू करने की खबरें भी आती रहती हैं. एक बार मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पलक ने अभिनेता दर्शील सफरी के साथ बॉलीवुड फिल्म साइन की थी, लेकिन फिर उस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं मिल पाया. इसके बाद पलक के टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की-2' में दिखाई देने की भी बात कही गई थी.



पलक तिवारी इंस्टाग्राम की पसंदीदा स्टार किड हैं. 18 साल की पलक सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं. पलक फिलहाल अपना पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर लगा रहीं हैं.


पाकिस्तान ने 'भीख' मांगने के लिए प्रधानमंत्री रखा है: राजू श्रीवास्तव