श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पलक की ये फोटो इसलिए चर्चा में है, क्योंकि किसी और ने इस फोटोशूट को नहीं किया बल्कि पॉपुलर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है. पलक तिवारी का इस फोटोशूट से पहला लुक सामने आया है, जिसमें पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं. डब्बू रतनानी ने इस फोटोशूट के बीटीएस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में डब्बू रतनानी के संग पलक तिवारी खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. पलक तिवारी इस वीडियो में रेड कलर की शिमरी शॉर्ट आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं.
अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने ओपन हेयर रखा है. साथ ही लाइट मेकअप और हाई हील्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि वीडियो के बैकग्राउंड में पलक तिवारी पर फिल्माया गया सुपरहिट सॉन्ग बिजली बिजली बज रहा है. डब्बू रतनानी ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-बीटीएस विद डब्बू...सेट पर मस्ती.अपने बिजली बिजली सॉन्ग से पलक तिवारी ने कहर बरपा कर रख दिया है. उसके बाद से पलक लगातार अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
ऐसे में पलक तिवारी के लिए मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनाना संग फोटोशूट करवाना किसी बड़े मौके से कम नहीं है.इससे पहले सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की पूल सेल्फी भी काफी वायरल हुई थी, फोटो में पलक तिवारी रेड बिकिनी पहने हुए सेल्फी खींचती हुई नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने तस्वीर में जीभ बाहर की तरफ की हुई थी. बिकिनी लुक में पलक तिवारी काफी ग्लैमरस लग रही थीं, तस्वीरों को देख फैंस उनपर मर-मिटने को तैयार दिखाई दे रहे थे.
ये भी पढ़ें:- 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस, निगेटिव और साइड रोल से बनाई थी पहचान
ये भी पढ़ें:- इस वजह से तलाक के बाद बच्चों से सैफ को नहीं मिलने देती थीं अमृता सिंह, जानिए किस बात का था शक!