Palak Tiwari On Mother Shweta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पलक ने हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. महज 22 साल पलक की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. पलक अपनी मां श्वेता के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किय़ा कि उनकी मां श्वेता तिवारी उन्हें डेटिंग से रोकने की कई तरकीबें अपनाती हैं.


पलक को कम उम्र में डेट पर जाने से कैसे रोकती थीं श्वेता तिवारी?
बॉलीवुड बबल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में  पलक तिवारी ने अपने बचपन के कई किस्सों के बारे में बात की और उन कुछ पलों को भी याद किया जब उनकी मां श्वेता तिवारी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था. इसी दौरान पलक ने खुलासा किया कि जब वे टीनएज में थी और किसी लड़के के साथ डेट पर जाने के लिए अपनी मां से झूठ बोलती थीं तो उनकी मां श्वेता तिवारी फौरन भांप जाती थीं.


 पलक ने खुलासा किया, "मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और लोग मुझे पकड़ लेते थे. मेरी मां कहती थीं कि तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो?" दो घंटे में पकड़ी जाओगी. मेरा एक बॉयफ्रेंड था मैं 15 या 16 साल की थी  जैसे जब आपका स्कूल में कोई बॉयफ्रेंड होता है और फिर हमें मॉल जाना अच्छा लगा. इसलिए, मैं उसके साथ मॉल जा रही था और मैंने अपनी मा से कहा कि मैं हाइड एंड सिक खेलने के लिए नीचे जा रही हूं. मेरी माँ ने कहा ठीक है लेकिन वह शहर में नहीं थी और फिर उन्हें पता चला कि मैं खेल नहीं रही बल्कि मॉल में थी. उन्हें बहुत गुस्सा आया. मजेदार बात यह थी कि मेरी मां कहा करती थी, मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरा बाल कटवा दूंगी.''


 






इब्राहिम अली खान संग डेटिंग रूमर्स पर पलक ने क्या कहा?
अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. पलक के बारे में काफी समय से रूमर्स हैं कि वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं. इन अफवाहों को तब और भी हवा मिल गई जब दोनों को एक साथ इवेंट्स और पार्टियों में स्पॉट किया गया . हाल ही में दोनों को एक साथ वेकेशन पर भी देखा गया था. वहीं पलक ने एक बार ऐसी सभी अटकलों पर रिएक्शन दिया था. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पलक ने कहा था  कि वह और इब्राहिम केवल खास मौकों पर ही एक-दूसरे से मिलते हैं, और वे रेग्यूलर बेस पर शायद ही कभी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें: Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास