Palak Tiwari के अफेयर रूमर्स पर ऐसा होता है Shweta Tiwari का रिएक्शन, बोलीं- ‘मेरी मां को लगता है कि मैं...’
Shweta Tiwari Reaction On Palak Tiwari Affair: 'किसी का भाई किसी की जान' फेम एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता तिवारी का उनके अफेयर पर क्या रिएक्शन होता है.
![Palak Tiwari के अफेयर रूमर्स पर ऐसा होता है Shweta Tiwari का रिएक्शन, बोलीं- ‘मेरी मां को लगता है कि मैं...’ Palak Tiwari reveals Shweta Tiwari Reaction On Her Affair Rumors Her Mother Questions These Things Palak Tiwari के अफेयर रूमर्स पर ऐसा होता है Shweta Tiwari का रिएक्शन, बोलीं- ‘मेरी मां को लगता है कि मैं...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/b326dca1af0e0e5b53db8cc8d11ec0ec1681371474797454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Tiwari Reaction On Palak Tiwari Affair: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जहां टीवी पर राज कर रही हैं तो वहीं उनकी लाडली पलक तिवारी (Palak Tiwari) बॉलीवुड में कदम रखने को एकदम तैयार हैं. वह ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही हैं. पलक कई बार अपनी डेटिंग लाइफ के चलते लाइमलाइट में आ चुकी हैं.
सलमान खान ने पलक के अफेयर का किया इशारा!
‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) ने इशारों-इशारों में कई बातें कहीं थीं, जो सुर्खियों में आ गई थीं. एक इशारा पलक तिवारी को लेकर भी किया गया तो लोगों ने समझा कि उनका फिल्म के किसी स्टार से अफेयर चल रहा है. सलमान ने इवेंट में कहा था कि सेट पर दो लोग की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, लेकिन वे कदम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. फिर सल्लू मियां ने सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी से भी इस बारे में पूछा था.
सलमान खान के स्टेटमेंट पर पलक का रिएक्शन
यही नहीं, इवेंट में स्टेज से पलक गिरने वाली थीं, तब सलमान ने मजाक में कहा था कि वह पहले से ही गिर चुकी हैं. लोगों को लगा कि सलमान खान पलक तिवारी के अफेयर पर बात कर रहे हैं. हालांकि, सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में खुलासा किया कि यह दोनों ही बातें उनके लिए नहीं थीं. केमिस्ट्री वाली बात अगर उनके बारे में होती तो शायद सलमान इस बारे में उनसे न पूछते और गिरने वाली बात पलक मुच्छल के लिए थी, जो कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी हैं.
View this post on Instagram
पलक के हैं 7 बॉयफ्रेंड?
पलक तिवारी ने बताया कि इन अफवाहों की वजह से उनकी मां उन्हें प्लेयर समझने लगी हैं. जब सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि लोगों को लगा कि सलमान खान ने आपके लव लाइफ पर कमेंट किया है. इस पर पलक ने कहा, “मैं भी लव लाइफ के बारे में जानना चाहती हैं. आजकल मैं सभी की काल्पनिक गर्लफ्रेंड हो गई हूं. मेरे 7 बॉयफ्रेंड हैं. पढ़कर लगता है कि अरे आप तो प्लेयर हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.”
श्वेता तिवारी का पलक तिवारी का रिएक्शन
पलक तिवारी ने बताया कि कैसे उनकी मां उनके अफेयर पर रिएक्ट करती हैं. पलक ने कहा, “मुझे एक और डेटिंग रूमर्स नहीं चाहिए. मेरी मां को लगता है कि मैं बहुत आउटगोइंग लड़की बन गई हूं. मेरे जैसे ही अफेयर रूमर्स आते हैं, मेरी मां मुझे एक-एक मैसेज फॉर्वर्ड करती हैं. वह पूछती हैं- अब ये कौन है? अब ये कहां से आया? मैं कहती हूं- नहीं ये भी नहीं है.”
यह भी पढ़ें- वनराज, विराट और अभिमन्यु में से किस एक्टर को मिलती है सबसे ज्यादा फीस? जानकर रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)