Ravivar With Star Parivaar: पांड्या स्टोर एक्टर ने सरेआम किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वायरल हुआ कपल का ये रोमांटिक वीडियो
Kanwar Dhillon-Alice kaushik Relationship: बीते दिनों ही कंवर और एलिस ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते का खुलासा किया था. एलिस ने बताया था कि, कंवर ने ही उन्हें सबसे अनोखे तरीके से प्रपोज किया था.
![Ravivar With Star Parivaar: पांड्या स्टोर एक्टर ने सरेआम किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वायरल हुआ कपल का ये रोमांटिक वीडियो pandya store actor kanwar dhillon proposes to girlfriend alice kaushik on ravivar with star parivaar set watch video Ravivar With Star Parivaar: पांड्या स्टोर एक्टर ने सरेआम किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वायरल हुआ कपल का ये रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/23dcdd4c8ba2d8a7ccc3dfa0efbd65861661168084655505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravivar With Star Parivaar: स्टार प्लस के शो रविवार विद स्टार परिवार के बीते एपिसोड में पांड्या स्टोर फैमिली ने जमकर धमाल मचाया. जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस के सभी सीरियल के सितारों ने खूब धूमधाम से त्यौहार मनाया था लेकिन इस शो में सबकी नजरे रियल लाइफ राधा-कृष्ण पर अटक गईं. दरअसल, इस बार रविवार विद स्टार परिवार के मंच एक कपल के रिलेशनशिप का खुलासा हो गया. पंड्या स्टोर के अभिनेता कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने एलिस कौशिक (Alice kaushik) के लिए अपने दिल की फीलिंग्स जाहिर की. दोनों कपल का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कंवर और एलिस के लव अफेयर का हुआ खुलासा
कंवर ने एलिस कौशिक को स्टार परिवार के साथ नेशनल टीवी पर ही प्रपोज कर डाला. इस दौरान कपल ने बताया कि, वे कैसे मिले और दोस्ती के बाद दोनों को प्यार हो गया. शो के दौरान कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक ओरेंज कलर के आउटफिट में साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. एलिस को प्रपोज करने के बाद कपल ने एक-दूसरे को प्यार से गले लगाया. वहीं अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली और अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ ने कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
मंच पर ही किस करते दिखा कपल
शो के मंच पर प्यार का इजहार करने के दौरान कपल काफी खुश लग रहा था. रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा एलिस और कंवर की नजर उतारती नजर आईं. मंच में बने इस रोमांटिक माहौल में कंवर और एलिस ने किस करके रिलेशनशिप की पुष्टि की. दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग देख फैंस भी काफी खुश हो गए. इतना ही नहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ ये सब देखकर सचमुच अपनी कुर्सी से उछल पड़ीं.
View this post on Instagram
आखिर कैसे कंवर ने किया एलिस को प्रपोज
बीते दिनों ही कंवर और एलिस ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते (Kanwar Dhillon-Alice kaushik Relationship) का खुलासा किया था. एलिस ने बताया था कि, कंवर ने ही उन्हें सबसे अनोखे तरीके से प्रपोज किया था. एलिस ने कहा- कंवर मेरे लिए फूल लेकर आए और पूछा क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड बनेंगी? इस सवाल के जवाब में एलिस ने हामी भर दी. कंवर ने भी एलिस के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए बताया कि, “मुझे धीरे-धीरे इस प्यार का एहसास हुआ हमने स्क्रीन पर खूबसूरत केमिस्ट्री शेयर की, जो आखिरकार असली केमिस्ट्री में बदल गई. अनजाने में, हम पंड्या स्टोर के अपने करेक्टर शिव और रावी के जैसे ही हैं. इन दोनों करेक्टर को प्ले करते हुए हम कब एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे और फिर हमें लगा कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. हमारा रिलेशन तब और मजबूत हो गया जब हमने बीकानेर में अपने परिवारों से दूर दूसरे लॉकडाउन के दौरान शूटिंग की थी.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)