शादी के कुछ दिनों बाद ही अस्पताल में भर्ती हुई ये हीरोइन, जानिए क्या हुआ एक्ट्रेस को
डेली सोप 'पांडया स्टोर' में अनीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री की तबीयत शादी के कुछ दिन बाद अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गई.
![शादी के कुछ दिनों बाद ही अस्पताल में भर्ती हुई ये हीरोइन, जानिए क्या हुआ एक्ट्रेस को pandya store actress shrashti maheshwari hospitalized after wedding with karan see health updates शादी के कुछ दिनों बाद ही अस्पताल में भर्ती हुई ये हीरोइन, जानिए क्या हुआ एक्ट्रेस को](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/a97738051a40ac40e263ab0c511037241657377634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrashti maheshwari: टीवी सीरियल 'पंड्या स्टोर' (Pandya Store) की एक एक्ट्रेस के अस्पताल में भर्ती होने की खबर है. अभिनेत्री ने हाल में शादी की थी जिसके बाद उनके अब बुरी तरह बीमार पड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. खुद एक्ट्रेस ने बताया कि, उनकी तबीयत शादी के कुछ दिन बाद अचानक इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डेली सोप 'पांडया स्टोर' में अनीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सृष्टि माहेश्वरी (Shrashti Maheshwari) ने खुद हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
सृष्टि फिलहाल 'पंड्या स्टोर' सीरियल से गायब हैं. सृष्टि ने इंडिया फोरम से बताया कि 'बीते कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मेरे पेट दर्द हुआ था और ज्यादा तेज होने लगा तो अस्पताल जाना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि मुझे फूड पॉइजनिंग हो गई है. उस वक्त इतना ज्यादा दर्द हो रहा था कि मैं हिल भी नहीं पा रही थी.'
View this post on Instagram
सृष्टि ने आगे बताया कि 'फिलहाल डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. अस्पताल में भर्ती होने के दौरान सृष्टि के पति करण ने उनकी देखभाल की.सृष्टि ने कहा कि वो (करण) बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं. इस मुश्किल वक्त में वो मेरे साथ हमेशा रहे. और मेरा बहुत ध्यान रखा.'
सृष्टि माहेश्वरी ने करण से पिछले महीने 19 जून को शादी की थी. सृष्टि ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें मेहंदी और हल्दी से लेकर शादी तक की सभी तस्वीरें शामिल हैं. इस शादी में दोनों परिवारों के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. सृष्टि के पति करण बैंगलोर बेस्ड टेक इंजीनियर हैं.
#gomigchallenge पर कमर मटकाती नजर आईं 'अनुपमा' और 'बा', पीछे खड़े इस एक्टर ने उड़ाया मजाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)