‘पति के साथ ट्रेवल करने पर हमेशा कुछ बुरा होता है’, ‘पांड्या स्टोर’ फेम Shiny Doshi ने क्यों कही ये बात?
Shiny Doshi On Husband: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री शाइनी दोशी ने एक मजेदार किस्सा बताते हुए कहा है कि वह जब भी पति के साथ ट्रैवल करती हैं तो उनके साथ बुरा होता है.
Shiny Doshi On Travel With Husband: टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी छोटे पर्दे की सबसे जानी-मानी हसीनाओं में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दिग्गज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के टीवी शो ‘सरस्वतीचंद्र’ से की थी. छोटे पर्दे पर शाइनी की धमाकेदार डेब्यू ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं.
शाइनी दोशी ने पिछले जुलाई में बिजनेसमैन लवेश खैरजानी (Lavesh Khairjani) के साथ शादी की थी. शाइनी अक्सर अपने पति लवेश के साथ वेकेशन मनाती नजर आती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया है कि, जब भी वह अपने पति के साथ किसी वेकेशन पर जाती हैं तो कुछ बुरा ही होता है. शाइनी दोशी ने टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
शाइनी दोशी का पति संग ट्रैवल पर होता है बुरा
शाइनी दोशी ने इंटरव्यू में कहा, “जब भी मैं और मेरे पति एक साथ ट्रेवल करते हैं, तो हमेशा कुछ गलत हो जाता है. जॉर्जिया में हमारे वेकेशन के दौरान हमारे लगेज में कोई समस्या हुई थी. हमने सोचा कि हमने ज्यादा लगेज के लिए भुगतान किया है, लेकिन वास्तव में हमने सिर्फ एक तरफ के ट्रैवल के लिए भुगतान किया था और वहां पहुंचने के बाद हमें यह पता चला. हमारे ट्रैवल एजेंट ने हमारा टिकट बुक किया था और जाते समय लगेज 80 किलोग्राम था और वापस आने के समय 0 था, इसलिए हमें अपने रास्ते में आने वाली हर चीज के लिए भुगतान करना पड़ा. मुझे लगता है कि इसमें 500 डॉलर का खर्च हुआ था.”
View this post on Instagram
शाइनी दोशी के सीरियल्स
शाइनी दोशी ‘जमाई राजा’, ‘सरोजनी’, ‘श्रीमद भागवत’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. इन दिनों शाइनी ‘पांड्या स्टोर’ में नजर आ रही हैं. इस सीरियल में वह ‘धरा’ का रोल प्ले कर लोगों के दिलों में जगह बना रही हैं.