‘पांड्या स्टोर’ के शिव और रावी रियल लाइफ में कर रहे डेटिंग, पहली बार रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी
Kanwar Dhillon- Alice Kaushik Relationship: 'पांड्या स्टोर' में रील लाइफ कपल का किरदार निभाने वाले कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
![‘पांड्या स्टोर’ के शिव और रावी रियल लाइफ में कर रहे डेटिंग, पहली बार रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी Pandya Store Fame Kanwar Dhillon and Alice Kaushik are dating each other ‘पांड्या स्टोर’ के शिव और रावी रियल लाइफ में कर रहे डेटिंग, पहली बार रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/12f046340dca7f687b4b234f8d2d51ae1658475436_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Dhillon- Alice Kaushik Relationship: मनोरंजन जगत में फिल्म हो या टीवी, अक्सर ऑन-स्क्रीन रोमांस करते-करते कुछ सितारों को असल जिंदगी में भी प्यार हो जाता है और फिर वे ऑन-स्क्रीन से ऑफ-स्क्रीन कपल बन जाते हैं. टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोरी’ (Pandya Store) में शिव और रावी की भूमिका निभाने वाले कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और एलिस कौशिक (Alice Kaushik) का भी यही हाल है. दोनों अब रील से रियल लाइफ कपल बन चुके हैं.
कंवर और एलिस के रिलेशनशिप के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. यूं तो सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही थी, लेकिन कपल हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताकर अपने डेटिंग रूमर्स को खारिज कर देता था. हालांकि, आखिरकार अब दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ दी है और बता दिया है कि, दोनों वाकई रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं.
कंवर और एलिस ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप की सच्चाई बता दी है. उन्होंने बताया है कि, शो की शूटिंग करते-करते उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों सीरियल में कपल बने हुए हैं, ऐसे में उनकी ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री रियल लाइफ में बदल गई. कपल ने बताया कि, अलग-अलग पर्सनैलिटी होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. एलिस ने ये भी कहा कि, कैसे कंवर ने उन्हें प्रपोज किया था.
एलिस ने कहा, "जब हम गजनेर में एक विशाल महल में शूटिंग कर रहे थे, तब कंवर ने मुझे प्रपोज किया था. उस वक्त लॉकडाउन था, इसलिए हम दुनिया से कटे हुए थे। वह कुछ भी आकर्षक या अत्यधिक रोमांटिक नहीं कर सकते थे, लेकिन वह फूलों के लिए मेरे प्यार को जानते थे. उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान मुझे गुलाब का फूल दिया और फिर उन्होंने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए प्रपोज किया था। मैं बहुत खुश थी."
यह भी पढ़ें
Sara Khan ने Shantanu Raje संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)