पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लन Bigg Boss 17 में होंगे शामिल? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss 17: कंवर ढिल्लन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने बिग बॉस 17 में एंट्री को लेकर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट वायरल है.
![पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लन Bigg Boss 17 में होंगे शामिल? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट pandya store fame kanwar dhillon not doing salman khan show bigg boss 17 पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लन Bigg Boss 17 में होंगे शामिल? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/7542c962e4d0f5bcb4c9f0b139c5fbc81697114274685587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का आगाज जल्द होने वाला है. इस बार घर के अंदर कौन-कौन जा रहा है इसे लेकर तमाम खबरें चल रही हैं. बता दें कि नए सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे और इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. सभी लोग बिग बॉस की ग्रैंड ओपनिंग पर नजर लगाए हुए हैं. कई सेलेब्स के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बिग बॉस में जा रहे हैं. ऐसे ही कयास की खबरें पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लन को लेकर भी हैं. खबरें हैं कि कंवर बिग बॉस 17 में अपने लेडी लव एलिस कौशिक के साथ पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
हालांकि, चर्चा है कि उनके फैंस को फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. कंवर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. इस स्टोरी में उन्होंने एक तरह से बिग बॉस 17 में शामिल होने के कयास पर ब्रेक लगाया. हालांकि, भविष्य में उन्होंने बिग बॉस में शामिल होने के दरवाजे खुले रखे हैं.
इंस्टा स्टोरी में क्या लिखा?
कंवर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- अब इन कयासों को खत्म करते हैं...मैं बिग बॉस इस साल नहीं कर रहा लेकिन भविष्य में जरूर करना चाहूंगा. इसके साथ ही उन्होंने फैंस को सपोर्ट और इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया कहा. अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे पास कुछ चीजें लाइन्ड अप है... कई फैक्टर्स पर ये डिपेंड करेगा. अच्छी चीजें टाइम लेती हैं.
बता दें कि इस बीच बिग बॉस में जाने के लिए रिंकू धवन, मुन्नवर फारुकी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय के नामों की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि इस बार का बिग बॉस और दिलचस्प होगा. इस बार सिंगल वर्सेज कपल्स होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)