'पंड्या स्टोर' की 'अनीता' के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी गर्ल संग तस्वीर
Shrashti Maheshwari: पंड्या स्टोर शो की एक्ट्रेस रही सृष्टि माहेश्वरी के घर नन्ही परी आई है. दरअसल एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है इसी के साथ उन्हें फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं.
!['पंड्या स्टोर' की 'अनीता' के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी गर्ल संग तस्वीर Pandya Store fame Shrashti Maheshwari aka Anita gave birth to a baby girl shared pic 'पंड्या स्टोर' की 'अनीता' के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी गर्ल संग तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/6641b59980f0ba3de66a0cc8399681511686120615102209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrashti Maheshwari Welcome Baby Girl: साल 2023 में जहां कई सेलेब्स ने अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की है तो वहीं कई सितारों के घर पर किलकारी भी गूंजी है. अब इस कड़ी में टीवी की एक और एक्ट्रेस शामिल हो गई हैं. दरअसल पंड्या स्टोर की एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. वहीं फैंस अब एक्ट्रेस को खूब बधाई दे रहे हैं.
अपने नन्ही बेटी को देख सृष्टि की भर आई थीं आंखें
पंड्या स्टोर एक्ट्रेस महिमा माहेश्वरी और उनके पति करण वैद्य ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. तब से एक्ट्रेस लगातार फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर कर रही थीं. मदरहुड के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा, "आखिरकार जब मैंने अपने बच्चे को देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए."
सृष्टि माहेश्वरी ने करण वैद्य से 2022 में की थी शादी
पंड्या स्टोर एक्ट्रेस श्रृष्टि माहेश्वरी ने 19 जून, 2022 को जयपुर में बैंगलोर के एक टेक इंजीनियर करण वैद्य के साथ सात फेरे लेकर शादी की थी. इस जोड़ी ने साल 2020 में फरवरी महीने में सगाई की थी. इनकी शादी भी अप्रैल 2020 में ही शादी भी होनी थी, लेकिन महामारी की वजह से इन्होंने अपनी वेडिंग डेट आगे बढ़ा दी थी और फिर 2022 में फाइनली शादी कर ली.
View this post on Instagram
सृष्टि माहेश्वरी वर्क फ्रंट
सृष्टि माहेश्वरी के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी शो 'पंड्या स्टोर' में नेगेटिव रोल प्ले किया है. इससे किरदार को फैंस ने काफी पसंद भी किया.सृष्टि ने टीवी पर 'बिग मैजिक बिग फैम' (2013) और 'शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड' (2018) में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह 'दिव्य दृष्टि', 'राब्ता', 'थपकी प्यार की' जैसे कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif हर हफ्ते करती हैं बजट मीटिंग, Vicky Kaushal ने कहा- मैं पॉपकॉर्न लेकर एंजॉय करता हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)