Pankhuri Awasthy: डिलीवरी के बाद इस एक्ट्रेस को बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने में आ रही हैं दिक्कत?, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Pankhuri Awasthi twins: एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग के अपने चैलेंजेस का खुलासा करते हुए कहा, 'एक न्यू मॉम के रूप में ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं जिनसे आपको निपटना पड़ता है.
![Pankhuri Awasthy: डिलीवरी के बाद इस एक्ट्रेस को बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने में आ रही हैं दिक्कत?, पोस्ट शेयर कर कही ये बात Pankhuri Awasthy After delivery is facing problem in breast feeding the children Pankhuri Awasthy: डिलीवरी के बाद इस एक्ट्रेस को बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने में आ रही हैं दिक्कत?, पोस्ट शेयर कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/5f09c697719bacb52af03f300768657e1692378108675618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankhuri Awasthi Gautam Rode: टीवी की पॉपुलर कपल एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी कुछ दिन पहले ही जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. वहीं अब पंखुड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनको न्यू मॉम बनने पर किन चीजों का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर भी कहा है कि दो बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग करते वक्त भी उन्हें कई दिक्कतों से गुजरना पड़ता है.
एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग के अपने चैलेंजेस का खुलासा करते हुए कहा, 'एक न्यू मॉम के रूप में ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं जिनसे आपको निपटना पड़ता है क्योंकि आप अचानक एक नई दुनिया में कदम रखते हैं और स्तनपान आपकी मेटरनिटी जर्नी का सबसे जरूरी हिस्सा है. हम, एक समाज के रूप में, बहुत सी चीज़ों को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं, और मुझे नहीं लगता कि ब्रेस्टफीडिंग कोई अलग होना चाहिए'.
View this post on Instagram
आगे पंखुड़ी अवस्थी ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक मां की निजी पसंद होनी चाहिए कि वह अपने बच्चे को सार्वजनिक रूप से दूध पिलाना चाहती है या नहीं. 32 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि पहले महिलाओं को अपने बच्चों को अकेले में दूध पिलाने के लिए कहा जाता था और उन्होंने इस बात पर सवाल करते हुए कहा कि जब मां ट्रैवलिंग कर रही होंगी तो मां क्या करेंगी.
एक्ट्रेस ने कहा- “अगर आप बाहर या पब्लिक में दूध पिलाने में कंफर्टेबल हैं तो आपको दूध पिलाना चाहिए. पहले महिलाओं को खाना खाने के लिए अंदर जाने या दीवार की ओर मुंह करने को कहा जाता था. मैं बस इसे समझ रही हूं, दो बच्चों की देखभाल करना एक चैलेंज है आप उनसे एक ही समय में जागने या भूख लगने की उम्मीद नहीं कर सकते. मुझे यकीनन ये समझने में मुश्किल हो रही है कि इसके बारे में क्या करना चाहिए, मुझे खुशी है कि मेरा परिवार और मेरे पति गौतम मेरे साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Karan Tejasswi Photoshoot: करण कुंद्रा के साथ फोटोशूट में 'आफत' लगीं तेजस्वी प्रकाश, जमकर फ्लॉन्ट किए टोन्ड लैग्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)