अपनी प्रेग्नेंसी से अंजान थीं पंखुड़ी अवस्थी रोड़े! Maddam Sir की एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया दिल छू लेने वाला किस्सा
Pankhuri Awasthy Rode: हाल ही में पंखुड़ी ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का जरा भी अंदाजा नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया उस वक्त वे शूटिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ किस्सा शेयर किया.

Maddam Sir Actress Pankhuri Awasthy Rode: टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी गौतम रोड़े जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले ही अपने फैंस को ये खुशखबरी सुनाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि उन्हें तो अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कोई खबर ही नहीं थी न ही कोई अंदाजा था. ऐसे में वह तो बेपरवाह अपने टीवी शो की शूटिंग में बिजी थीं. जानिए पूरी कहानी...
गोवा में शूट कर रही थीं पंखुड़ी
पंखुड़ी ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को बताया- हम गोवा में शूटिंग कर रहे थे, पूरी नवंबर हम खत्म होने को आया था. लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं था कि क्या हुआ है. हमारी फिल्म का आखिरी हिस्सा शूट होना बाकी था. ऐसे में अचानक मुझे थकान सी महसूस होने लगी.' उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान वह अपने पति गौतम रोड़े के साथ बाहर डिनर पर गई थीं. लेकिन वहां उन्होंने कुछ भी नहीं खाया. उन्हें लगा शायद थकान की वजह से उनकी इच्छा नहीं हो रही. इसके बाद कपल मुंबई वापस आ गया.
मैडम सर की शूटिंग के दौरान हुई खबर
एक्ट्रेस ने बताया- 'मेरा मैडम सर का प्रोमो शूट होना था तो मैं फिर भी कुछ नहीं जानती थी. एक दिन मेरा ऑफ था, तो मुझे पता चला कि मेरे पीरियड्स मिस हो गए हैं. लेकिन मैंने इसके बारे में ज्यादा सीरियस होकर सोचा नहीं. क्योंकि मुझे पीसीओडी की भी शिकायत है. बस दिक्कत ये थी कि मैं खुद को बहुत थका हुआ महसूस कर रही थी. मेरा कोई मन नहीं मचल रहा था, या उल्टी होने को मन कर रहा था.'
View this post on Instagram
जब एक ही पल में उमड़ पड़े ढेर सारे इमोशन्स
उन्होंने आगे बताया कि फिर अगली सुबह मैंने यू हीं प्रेग्नेंसी टेस्ट कर लिया, उस वक्त गौतम सो रहे थे. उसके बाद पंखुड़ी को असल बात पता चली. पंखुड़ी ने अपने इमोशन्स शेयर करते हुए कहा- 'मैंने दो बार टेस्ट किया और दोनों ही बार डबल लाइन नजर आई. उस फीलिंग को मैं बता नहीं सकती हूं. उस एक मोमेंट में मुझे इतने सारे इमोशन्स फील हो गए. मैं बहुत खुश भी थी और फूली नहीं समा रही थी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

