डिलीवरी के 7 महीने बाद Pankhuri Awasthy ने ऐसे किया खुद को फिट, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी
Pankhuri Awasthy Transformation: हाल ही में सोशल मीडिया पर पंखुड़ी ने बताया कि डिलीवरी के 7 महीने बाद कैसे उन्होंने अपना वेट लॉस किया. एक्ट्रेस ने 25 जुलाई 2023 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.

Pankhuri Awasthy Weight Loss Journey: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने 25 जुलाई 2023 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. इसी के साथ एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस के लिए हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर पंखुड़ी ने बताया कि डिलीवरी के 7 महीने बाद कैसे उन्होंने अपना वेट लॉस किया.
पंखुड़ी ने शेयर की पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी
साल 2018 में एक्टर गौतम रोडे से शादी करने वाली एक्ट्रेस अब जुड़वां बच्चों की मां हैं. पंखुड़ी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक फोटो शेयर करते हए लिखा- 'जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मेरा वजन 47 था. मेरे 21/22 किलोग्राम वजन में से...प्रसव के बाद 1 हफ्ते के अंदर 10 किलोग्राम वजन कम हो गया जाहिर तौर पर पानी का वजन, बच्चों का वजन, प्लेसेंटा आदि, अच्छे 3 महीनों के लिए 56-58 का उतार-चढ़ाव ..'.
View this post on Instagram
पंखुड़ी ने बाद में पोस्ट में खुलासा किया कि उनकी डाइट में कई तरह की चीजें शामिल थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने दो बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने के बारे में सोचते हुए लगभग सब कुछ और अच्छी मात्रा में खाया और लगभग 5-6 किलोग्राम वजन कम कर लिया है'.
पंखुड़ी ने वापस शेप में आने का अपना अनुभव किया शेयर
पंखड़ी अवस्थी ने कहा- 'हालांकि मेरी डाइट अब खत्म हो गई है.. मुझे पता है कि इन 3 महीनों में मेरी खाने की आदतें बदल गई हैं और मैं अपनी डाइट में उन बदलावों को नहीं छोड़ने वाली हूं. तो कुल मिलाकर मैं जहां थी वहां वापस आकर खुश हूं. वापस अपनी पुरानी जींस में, वापस अपने साइज़ 's' में'.
गौतम और पंखुड़ी के प्यार की शुरुआत 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान पहले दोनों दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने 5 फरवरी 2018 में शादी कर ली. बता दें कि कपल शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बने हैं.
यह भी पढ़ें: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के बाद रोहित शेट्टी के शो में होगी Harshad Chopda की एंट्री, एक्टर को किया अप्रोच!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

