(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यू मॉम Pankhuri Awasthy के लिए ट्विंस बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराना बना चैलेंजिंग, बोलीं-मुझे ये सब मुश्किल...'
Pankhuri Awasthy: पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में ट्विंस बच्चों के ब्रेस्ट फीडिंग चैलेंजेस के बारे में खुलकर बात की है.
Pankhuri Awasthy On Twins Breast Feeding: पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे टीवी की मोस्ट पॉपुलर रियल लाइफ जोड़ी हैं. हाल ही में ये कपल जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल पंखुड़ी और गौतम अपने ट्विंस बच्चों के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहा है. इन सबके बीच पंखुड़ी ने अब ट्विंस बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग के चैलेंज्स पर बात की है.
जुड़वां बच्चों की मां पंखुड़ी अवस्थी ने ब्रेस्ट फीडिंग को बताया जरूरी
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंखुड़ी अवस्थी ने जुड़वां बच्चों की मां होने और हर दिन एक नई चीज़ सीखने के बारे में खुलकर बात की. न्यू मॉम्स को किस प्रेशर का सामना करना पड़ता है उसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग के अपने चैलेंजेस का खुलासा किया पंखुड़ी ने कहा, “एक न्यू मॉम के रूप में ऐसी बहुत सी चीज़ें होती हैं जिनसे आपको निपटना पड़ता है क्योंकि आप अचानक एक नई दुनिया में कदम रखते हैं और स्तनपान आपकी मेटरनिटी जर्नी का सबसे जरूरी हिस्सा है. हम, एक समाज के रूप में, बहुत सी चीज़ों को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं, और मुझे नहीं लगता कि ब्रेस्टफीडिंग कोई अलग होना चाहिए.”
पब्लिकली बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने पर क्या बोलीं पंखुड़ी अवस्थी
पब्लिकली बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने को लेकर पंखुड़ी अवस्थी ने कहा, “अगर आप पब्लिकली फीड कराने में कंफर्टेबल हैं तो किसी को कोई ऑब्जेक्शन नहीं होनी चाहिए. पहले महिलाओं को फीडिंग कराने के लिए अंदर जाने या दीवार की ओर मुंह करने को कहा जाता था. लेकिन अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो आप क्या करते हैं? क्या आप बच्चे को दूध नहीं पिलाएंगे?”
View this post on Instagram
ट्विंस को ब्रेस्टफीड कराने के चैलेंज पर क्या बोलीं पंखुड़ी अवस्थी
पंखुड़ी ने कहा, “मैं बस इसे समझ रही हूं, दो बच्चों की देखभाल करना एक चैलेंज है आप उनसे एक ही समय में जागने या भूख लगने की उम्मीद नहीं कर सकते. मुझे यकीनन ये समझने में मुश्किल हो रही है कि इसके बारे में क्या करना चाहिए, मुझे खुशी है कि मेरा परिवार और मेरे पति गौतम मेरे साथ हैं. अचानक एक नई दुनिया आ जाती है और आप बहुत सी चीज़ों से खुश हो जाते हैं.”