बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पारस छाबड़ा 30 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 11 जुलाई 1990 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. पारस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से की. पारस की मां का नाम रूबी छाबड़ा और पिता का नाम विनय छाबड़ा है.


जब पारस ने बिग बॉस के शो में एंट्री ली, तो उन्होंने बताया कि जब वह तीन साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था. उसके बाद, उसकी मां ने उन्हें अकेले पाला. पारस तब से अपनी मां के साथ रहते हैं.


दरअसल, पिता की मौत के बाद पारस को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. 11वीं के बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और जल्द ही उन्हें एक फोटोशूट के लिए प्रस्ताव मिला.


पारस ने 2012 में एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 5 से अपने टीवी करियर की शुरुआत की. पारस ने इस शो का खिताब जीचा. इसके बाद पारस की किस्मत फिर से खुल गई और वह दूसरे शो में दिखाई देने लगे. स्प्लिट्सविला के बाद पारस चैनल वी पर सारा खान के साथ दिखाई दिए.


आपको बता दें कि 2015 में पारस का एक बार फिर स्प्लिट्सविला में सामना हुआ. इस बार वह सीजन आठ में एक प्रतियोगी के रूप में इस शो में आए थे. पारस ने एंड टीवी पर स्टार प्लस के धारावाहिक में काम करना शुरू किया. उनके मुख्य धारावाहिक में कालीरन, कर्ण संगिनी, विघ्नकर गणेश और अघोरी हैं. उन्हें विघ्नकर गणेश में रावण की भूमिका में देखा गया था.


पारस ने टीवी के अलावा, 2014 की बॉलीवुड फिल्म एम 3- मिडसमर मिडनाइट मुंबई में दिखाई. ब्रज भूषण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पारस छाबड़ा मुख्य भूमिका में थे.