बिग बॉस सीजन 13 में छह कंटेस्टेंट फाइनल राउंड में पहुंचे थे. फाइनल राउंड में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट में आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा शामिल हैं. सभी छह फाइनल में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में पारस छाबड़ा पहले थे जो बिग बॉस विजेता बनने की दौड़ से बाहर हुए. हालांकि पारस छाबड़ा बिग बॉस नहीं जीते लेकिन उन्होंने 10 लाख रुपये रकम जरूर जीती.


बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले के बाद पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 10 लाख रुपये जीतकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ''मैं बहुत सटिस्फाइड हूं कि यहां मुझे और सिद्धार्थ को ही सिर्फ कुछ मिल रहा है, बाकी 20 के 20 कंटेस्टेंट्स ठन-ठन गोपाल हैं. उनको कोई प्राइज नहीं मिला और कुछ नहीं मिला. टॉप 2 में आसिम ने आकर भी क्या ही कर लिया उसे कुछ नहीं मिला. उसे एक विवो का फोन तक नहीं मिला.''


हालांकि, बाद में उन्होंने इसे मजाक बताते हुए कहा, ''मैं मजाक कर रहा हूं, वह एक डिजर्विंग लड़का है. बहुत अच्छा किया उसने ऐसा कुछ नहीं है आई लव हिम. जो भी था शो में था. बाहर सब प्यार-प्यार है. हां लेकिन ये जरूर बोलूंगा कि सिद्धार्थ और मुझे ही सिर्फ कुछ ना कुछ मिला है. जर्नी हमारी इतनी अमेजिंग रही है कि लोगों ने प्यार दिया है और कलर्स वालों ने भी मुझे बताया कि कितनी पॉप्युलैरिटी हो रही है बाहर और एक नया शो भी दिया. ''


अपने विनर बनने को लेकर और सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनने को लेकर उन्होंने कहा, ''आप सब लोग सोचतें हैं कि मैं विनर होता काश, तो इतना सोचना भी मेरे अपने आप में एक विनिंग ही है. विनिंग में मुझे लगता है कि सिर्फ ट्रॉफी और पैसा मिलता पर अभी सिद्धार्थ जैसे विनर है उसे पता नहीं है वह अगला क्या कर रहा है पर मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं.''





ये भी पढ़ें-


अब तक के अपने फिल्मी करियर पर विक्की कौशल ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कोई प्लानिंग...


बेटी अनन्या को फिल्मफेयर मिलने की खुशी में चंकी पांडे की आंखों में आए आंसू, कही ये बड़ी बात