Paras Chhabra On Anxiety and Relation With Mahira: पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ‘बिग बॉस 13’ के सबसे चहीते कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह फाइनलिस्ट बने थे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे. ‘बिग बॉस’ से निकलने के बाद पारस छाबड़ा को कई टीवी शोज से ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिए. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका एंग्जाइटी इश्यू था. जी हां, पारस छाबड़ा एंग्जाइटी इश्यू से डील कर रहे हैं. इसकी वजह से उनका काफी वजन भी बढ़ गया और वह एक्टिंग से दूर हो गए. इस दौरान उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने उनका बहुत ख्याल रखा.


एंग्जाइटी से जूझ रहे पारस छाबड़ा


एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पारस छाबड़ा ने बताया कि उन्हें काफी समय से एंग्जाइटी था. हालांकि, वह काफी समय बाद मेंटली अच्छा महसूस कर रहा है. एंग्जाइटी से दूर रहने के लिए वह थेरपी ले रहे हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में पारस ने कहा कि वह इसीलिए काफी समय से एक्टिंग से दूर रहे. एंग्जाइटी की वजह से पारस ने जिम छोड़ दिया, वजन बढ़ गया और कई ऑफर्स को ठुकराना पड़ा. एक शो में उन्हें भगवान शिव का भी रोल मिला था, लेकिन एक्टर ने कहा कि शिव जी मोटे पेट के साथ अच्छे नहीं लगेंगे. उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर भी ठुकरा दिया था.






माहिरा संग रिश्ते पर बोले पारस


पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा (Paras Chhabra Mahira Sharma Relationship) के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एंग्जाइटी से निपटने में माहिरा ने उनकी काफी मदद की. पारस ने कहा, “माहिरा और मैं अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं. चंडीगढ़ में हमारा घर काफी पास है और हम ज्यादातर समय साथ रहते हैं. हम ऑफिशियली गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड नहीं हैं, लेकिन हमें हमेशा एक-दूसरे की जरूरत होती है. हमारे बीच रिलेशन तो है और वह सही चल रहा है. हम लड़ते भी बहुत हैं. सांस की प्रॉब्लम या कफ होने पर वह मेरे लिए परेशान हो जाती हैं. एंग्जाइटी से लड़ाई में माहिरा मेरी ताकत का स्तंभ रही है.”






ओटीटी से एक्टिंग में करेंगे कमबैक


भले ही पारस छाबड़ा एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन चंडीगढ़ में वह बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर म्यूजिक वीडियोज पर काम कर रहे हैं. साथ ही वह जल्द ही एक्टिंग में कमबैक करेंगे, लेकिन इस बार उनका टीवी में नहीं बल्कि ओटीटी पर कमबैक होगा. उनका कहना है कि इस साल वह ओटीटी के किंग बनना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Uorfi Javed की मुश्किलें बढ़ीं, बीजेपी नेता चित्रा वाघ की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया