शो से निकलते ही Paras kalnawat से अनुपमा के सभी स्टार्स ने मुंह मोड़ा, बोले- 'रुपाली गांगुली ने एक मैसेज तक नहीं किया'
Anupamaa Fame Paras kalnawat: पारस ने टीवी इंटस्ट्री के काले चिट्ठे खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि यहां बहुत पॉलिटिक्स होती है. सीधे-सादे इंसान का सर्वाइव कर पाना मुश्किल होता है.
![शो से निकलते ही Paras kalnawat से अनुपमा के सभी स्टार्स ने मुंह मोड़ा, बोले- 'रुपाली गांगुली ने एक मैसेज तक नहीं किया' paras kalnawat fires on tv industry calles anupamaa show nightmare onscreen mother rupali ganguly not even contact him back शो से निकलते ही Paras kalnawat से अनुपमा के सभी स्टार्स ने मुंह मोड़ा, बोले- 'रुपाली गांगुली ने एक मैसेज तक नहीं किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/fcd4775d11d3374692da70145e3cc1071659163957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paras kalnawat On Anupamaa: टीवी का सुपरहिट डेली सोप शो अनुपमा इन दिनों काफी विवादों में है. शो के मेकर्स ने एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को टर्मिनेट कर दिया है. पारस शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह (Samar Shah) का किरदार निभा रहे थे. इस घटना पर अभिनेता पारस ने हैरानी जताई क्योंकि उन्हें शो से निकालने से पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. पारस ने अब अपने एक ताजा इंटरव्यू में शो के स्टार्स से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि अनुपमा शो छोड़ने के बाद कुछ अनुपमा स्टार्स (Anupamaa Stars) ने उनसे किनारा कर लिया है. यहां तक ऑनस्क्रीन मां रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक मैसेज तक नहीं किया.
पारस ने एक ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक बुरा सपना बताया. साथ ही पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में बताया कि पारस की मां अनुपमा के किरदार को निभाने वाली रुपाली गांगुली ने उन्हें शो से बाहर होने पर मैसेज तक नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि टीवी इंडस्ट्री में बहुत पॉलिटिक्स चलता है.
View this post on Instagram
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पारस कलनावत ने बताया, "टीवी इंडस्ट्री में बहुत पॉलिटिक्स होती है. इसमें सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल होता है. अगर आप इस पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं हो तो पीछे छूट जाएंगे. आप शांत इंसान हैं तो आप इस पॉलिटिक्स को सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. मैं खुद भी इसका पीड़ित रह चुका हूं."
26 साल के पारस कलनावत से जब एक सवाल में पूछा गया कि उनके शो से बाहर होने पर उनके को-स्टार्स ने कैसा रिएक्शन दिया था? इसपर उन्होंने कहा कि, 'मैं असल में हैरान हूं कि कुछ ही लोगों से मुझे कॉन्टैक्ट किया. निधि शाह (Nidhi Shah) यानि किंजल, मुस्कान बामने (Muskan Bamne) और सुधांशु पांडे (SudhanShu Pandey) ने मुझे कॉल किया था. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और बा का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच (Alpana Buch) ने भी मुझे मैसेज किया था. इसके अलावा किसी ने मुझे मैसेज तक नहीं भेजा. मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा तो उसे भी मेरे किसी को-एक्टर ने लाइक नहीं किया.'
View this post on Instagram
पारस का कहना था कि टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में उनकी ऑनस्क्रीन मां रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उनके शो से बाहर होने पर उनका हाल तक नहीं पूछा. रूपाली ने पारस को कोई कॉल-मैसेज नहीं किया. वहीं अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने भी उनसे कोई हमदर्दी दिखाने की कोशिश नहीं की. बता दें कि, पारस के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शो के मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)