Paras kalnawat On Instagram: टीवी के सुपरहिट डेली सोप शो 'अनुपमा (Anupamaa) से हाल में एक्टर पारस कलनावत (Paras kalnawat) की छुट्टी हो गई. उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है. पारस शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह (Samar Shah) का किरदार निभा रहे थे. पारस के शो से निकलने के बाद जमकर विवाद हो रहा है. शो मेकर्स और पारस के बीच बातचीत भी बंद है. इस बीच अभिनेता ने शो छोड़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में पारस ने बिना किसी का नाम लिए शो की टीम और मेकर्स पर तंज किया है. 


टीवी अभिनेता पारस को रातो-रात अचानक शो से बाहर निकाल दिया गया था. इस घटना पर वह हैरान थे. उधर मेकर्स ने अभिनेता पर ही कई आरोप लगाएं हैं. पारस अनुपमा शो से बाहर होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फिर से लाइम-लाइट बटोर ली है. 


इस पोस्ट में पारस ने अपनी एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने कैप्शन लिखा, "कभी किसी इंसान को भगवान की तरह मत पूजो, वरना वो वैसा ही व्यावहार करने लगता है." इस पोस्ट में पारस ने किसी का नाम लिए बिना ही शो मेकर्स और अपनी टीम पर तंज किया है. हाल में पारस ने बताया कि, 'अनुपमा' शो मिलने के बाद वह शो मेकर राजन शाही (Rajan Shahi) के प्रति काफी थैंकफुल थे क्योंकि करीब एक साल बाद उन्हें कोई शो मिला था. लेकिन शाही ने अचानक उनका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया. ऐसा हो सकता है शायद अपनी ताजा-तरीन पोस्ट में पारस का इशारा इसी तरफ हो. 






इसस पहले भी पारस कई इंटरव्यू में शो के स्टार्स और टीम से जुड़ी कई बातें शेयर कृर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि, अनुपमा शो छोड़ने के बाद कुछ अनुपमा स्टार्स (Anupamaa Stars) ने उनसे किनारा कर लिया है. यहां तक ऑनस्क्रीन मां रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक मैसेज तक नहीं किया. गौरव खन्ना ने भी पारस से कोई हमदर्दी नहीं जताई. 


पारस ने एक ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक बुरा सपना बताया. साथ ही पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी ऑनस्क्रीन मां रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उनके शो से बाहर होने पर उनका हाल तक नहीं पूछा. अनुपमा के किरदार को निभाने वाली रुपाली ने उन्हें शो से बाहर होने पर मैसेज तक नहीं किया.  उन्होंने यह भी कहा कि टीवी इंडस्ट्री में बहुत पॉलिटिक्स चलता है. 






26 साल के पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर जब अपने शो से बाहर निकले को लेकर एक पोस्ट लिखा तो उसे भी किसी को-एक्टर ने लाइक नहीं किया था. टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों तोषू का किरदार निभा रहे अभिनेता की भी जल्द विदाई होने की अटकलें हैं. बता दें कि, पारस के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शो के मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था.