Paras Kalnawat Revelation On Anupamaa: टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) इन दिनों फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से निकाले जाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) में भाग लेने को लेकर नाराज ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने उन्हें शो से निकाल दिया था. पारस इसको लेकर काफी मुखर रहे हैं और मीडिया में खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ के डार्क सीक्रेट्स के बारे में बात की है और बताया है कि, सेट पर उनके साथ किस तरह का सुलूक किया जाता था.


पारस कलनावत ने खुद का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप


पारस कलनावत ने ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो ‘अनुपमा’ के बारे में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. एक्टर ने अपने को-स्टार्स पर आरोप लगाया कि, उन्होंने निजी फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया है. एक्टर ने कहा, “हो सकता है कि, उतार-चढ़ाव होना जीवन का एक हिस्सा हो. यह लगभग एक साल पहले शुरू हुआ था, जब मैंने पिछले साल अपने पिता को खो दिया था. मैं सेट पर को-स्टार्स से भावनात्मक रूप से जुड़ने लगा, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि, वे अपने निजी फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रोडक्शन टीम मेरे संकट की घड़ी में मेरे साथ खड़ी रही, लेकिन उस टीम के कुछ लोगों ने बाद में मुझसे कहा, 'अरे हम तो तुम्हारे साथ डैड के टाइम पर खड़े थे'.”


‘अनुपमा’ के डार्क सीक्रेट्स पर बोले पारस कलानवत


पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ में अपने साथ डार्क चीजों पर भी खुलासा किया, लेकिन वह अपनी बात खुले तौर पर रखने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा, “यह बहुत ही डार्क और शेडी था. उन चीजों को दफन रहने दो. मुझे याद है कि, एक बार मुझे प्रोडक्शन टीम ने बुलाया था कि मुझे इस बारे में चुप रहना चाहिए. मुझे सख्ती से कहा गया था कि, मैं इसका खुलासा कभी नहीं करूंगा. फिर मुझसे पूछा गया कि, क्या मेरे पास कोई सबूत है और जब मैंने उन्हें दिखाया तो उन्होंने उन सबूतों को मिटा दिया.”






पारस कलनावत ने आगे बताया, “उन्होंने कहा कि मुझे भूल जाना चाहिए कि, मेरे साथ क्या गलत किया गया था. मैंने बीती बातों को जाने दिया, क्योंकि मैं दिखावे की राजनीति को अपने से दूर रखना चाहता था. मैंने खुद को आइसोलेट करना शुरू कर दिया और शॉट्स के बीच मैं शायरी लिखने के लिए एक कोने में बैठ जाता था. मेरे साथ यहां जो कुछ भी हुआ, वह मेरे साथ कभी कहीं नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता कि, मैं अभी इस बारे में बात कर पाऊंगा. मैंने तय कर लिया था कि, मैं इसे अपने पास ही रखूंगा.”


यह भी पढ़ें- Deepesh Bhan को याद कर बोलीं 'भाभी जी' शिल्पा शिंदे 'वो अच्छे इंसान थे... पर मैं उनके टच में नहीं थी'


मुझे बुरी रोशनी में रखना गया- पारस कलनावत


पारस कलानवत ने शेयर किया कि, कैसे ‘अनुपमा’ के सेट पर उनके खिलाफ झूट फैलाया गया. उन्होंने कहा, “मेरे सीन काट दिए गए. मुझे बुरी रोशनी में रखा गया था. लोग मेरे बारे में झूठी बातें करने लगे कि, मैंने उन्हें धमकी दी है और उनके बारे में कुछ बातें की हैं. जैसा कि मैंने कहा, मैंने ऐसा नहीं किया था. अगर कोई सीनियर आपके खिलाफ बात करने जा रहा है तो मेकर्स सीनियर की बात ही मानने वाले हैं. मैंने खुद को अध्यात्म में धकेल दिया. इसने मुझमें बदलाव लाना शुरू कर दिया. मैं सकारात्मक महसूस करने लगा. चीजें कमतर लगने लगीं.”


यह भी पढ़ें- Video: मनीष पॉल के शो में सुदेश लहरी ने सुनाई चप्‍पल चोरी की स्‍टोरी, कहा- जैसे ही एक चप्‍पल उठाई....