बेबी के वेलकम के लिए Prince Narula और Yuvika Chaudhary ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कपल ने दिखाई न्यू लैविश हाउस की झलक
Prince Narula Yuvika Chaudhary New House: नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए प्रिंस और युविका काफी ज्यादा एक्साइटेड है. इसीलिए हाल ही में इस जोड़ी ने मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है.
![बेबी के वेलकम के लिए Prince Narula और Yuvika Chaudhary ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कपल ने दिखाई न्यू लैविश हाउस की झलक parents to be Prince Narula and Yuvika Chaudhary shared glimpse into their lavish apartment couple bought new house बेबी के वेलकम के लिए Prince Narula और Yuvika Chaudhary ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कपल ने दिखाई न्यू लैविश हाउस की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/7fe64d6182a12d46820c0487a8c104571721368389716618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prince-Yuvika Baby: टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के छह साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने इस बात की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी. रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 9' फेम प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद प्रिंस और युविका अक्टूबर 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. अब 6 साल बाद कपल अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार है.
प्रिंस-युविका ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर
अब हाल ही में अपने नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए प्रिंस और युविका काफी ज्यादा एक्साइटेड है. इसीलिए हाल ही में इस जोड़ी ने मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है. हालांकि पहले से ये कपल एक लग्जरी हाउस में रहता था. लेकिन अपने बेबी के आने से पहले ही इस कपल ने नया घर खरीद लिया है. युविका चौधरी ने अपने व्लॉग में फैंस को नए घर की पूरी झलक दिखाई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
इस दौरान प्रिंस ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं तो रेड एंड व्हाइट में युविका भी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. व्लॉग में कपल घर के बाहर पोज देते नजर आ रहे हैं. बड़ी बालकनी से लेकर घर के हर कोने की प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपने लैविश 3-बीएचके अपार्टमेंट की एक झलक दिखा रहे हैं.
कपल ने फैंस को दिखाई झलक
बता दें कि प्रिंस और युविका ने मुंबई के पॉश लोखंडवाला इलाके में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लग्जरी स्पेस में एक्टर के पिता जोगिंदर नरूला की नेमप्लेट है. व्लॉग की शुरुआत कपल द्वारा रिबन काटने और अपने नए अपार्टमेंट में एंट्री करने से हुई. फ्लैट के बात करते हुए, लवबर्ड्स ने कहा कि वे हमेशा घर में एक पर्सनल स्पेस चाहते थे, जो मुंबई में मिलना मुश्किल है.
आगे व्लॉग में युविका चौधरी गार्डन एरिया तक पहुंच वाला पहला बेडरूम दिखाती हैं. इसके बाद फैंस को उनके मास्टर बेडरूम की एक झलक भी देखने को मिली. बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 9' के घर के अंदर हुई थी, दोनों सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट थे, वे पहले दोस्त बने, उनका रिश्ता मजबूत हुआ फिर धीरे-धीरे और लगातार एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्ट होते गए. 12 अक्टूबर, 2018 को इस कपल ने शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)