स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी 2' दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो में मशहूर किरदार निभाने वाले अनुराग और प्रेरणा यानी पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी दर्शकों को खास तौर पर पसंद आ रही है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तो शो की जान है ही.

मगर एरिका और पार्थ सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. हाल ही में अपना बर्थडे मानने के लिए मसूरी गईं एरिका के साथ उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड पार्थ भी नजर आए थे. ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने वहां खूब मस्ती की और दोनों एक ही होटल में ठहरे भी थे.



बहरहाल, इस जोड़ी ने फैंस के लिए एक शानदार वीडियो लॉन्च करने का प्लान किया था. जिसे मसूरी की वादियों में फिल्माना था. दोनें की वीडियो शूट के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं. एबीपी न्यूज़ के खास शो सास बहू और साजिश के हॉट न्यूज़ में इस जोड़ी के मस्ती भरे पलों को कैद किया गया है. जहां यह जोड़ी आपस में एक दूसरे के साथ को खूब एंजॉय करती नजर आ रही है.

देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़