लोकप्रिय टीवी अभिनेता पार्थ समथान इन दिनों एकता कपूर की टीवी सीरीज 'कसौटी ज़िंदगी 2' में 'अनुराग बसु' के रूप में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. एरिका फर्नांडिस यानी '​​प्रेरणा' के साथ पार्थ की सिज़लिंग केमिस्ट्री टीवी सीरीज देखने वालों को काफी पसंद आती है. सीरीज में 'मिस्टर बजाज' के तौर पर करण सिंह ग्रोवर की एंट्री के बाद इस रोमांटिक स्टोरी में थोड़ा और ट्विस्ट देखने को मिला है.


'कसौटी जिंदगी के' अभिनेता पार्थ समथान वेब शो 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में गैंगस्टर की भूमिका के लिए चुने गए हैं. इस बारे में पार्थ ने कहा, "इसे लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि एएलटी बालाजी के साथ यह मेरी पहली पूरी वेब सीरीज है. यह 90 के दशक के गैंगस्टर की कहानी पर आधारित वेब शो है और मेरा किरदार वास्तविक कहानी से प्रेरित है."


अभिनेता ने आगे कहा, "मुझे टेलीविजन पर एक परफेक्ट हीरो का किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है, जिसे मेरे प्रशंसकों और दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. इस शो के जरिए मैं बिल्कुल अलग व नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हूं और दर्शक मुझे बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगे. यह किरदार 90 के दशक से प्रभावित है, जिसकी अपनी मर्दानगी, दृष्टिकोण, ग्लैमर स्टाइल है."


'मैं हीरो बोल रहा हूं' में 1980 के दशक से 1990 के दशक तक अंडरवल्र्ड डॉन नवाब का रसूख बढ़ने की कहानी दिखाई जाएगी.


अभिनेता पार्थ ने रोनित रॉय और मोना सिंह स्टारर शो 'कहने को हमसफर हैं 2' में 'फैजल' की भूमिका निभाई थी. 'कैसी ये यारियां' के अभिनेता अब अपने नए अवतार के साथ एक नए प्रोजेक्ट में दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं.


पार्थ को एक गैंगस्टर के रूप में देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि उन्हें अब तक एरिका के साथ 'कसौटी जिंदगी की 2' में रोमांस करते हुए देखा था.


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: देवोलीना की हुई इस सीजन से छुट्टी, क्या लेंगी अगले सीजन में लेंगी हिस्सा?


बिग बॉस 13: रोहित शेट्टी के आने के बाद आखिर किस वजह से फूट-फूट कर रोने लगे सिद्धार्थ शुक्ला?