डिप्रेशन से जूझ रहे हैं कसौटी जिंदगी फेम एक्टर पार्थ समथान, खुद किया ये खुलासा
एक के बाद एक कई सेलेब सामने आए हैं और उन्होंने अपने डिप्रेशन के बार में बात की है. इन्हीं में अब टेलीविजन एक्टर पार्थ समथान का नाम भी शामिल हो गया है.
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लगा हो लॉकडाउन हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामला इन दिनों डिप्रेशन को लेकर खूब बात की जा रही है. एक के बाद एक कई सेलेब सामने आए हैं और उन्होंने अपने डिप्रेशन के बार में बात की है. इन्हीं में अब टेलीविजन एक्टर पार्थ समथान का नाम भी शामिल हो गया है.
टीवी शो 'कसौटी जि़न्दगी की' अभिनेता पार्थ समथान भी इनमें शामिल हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा, "हां, लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और दुख के क्षणों का सामना करना पड़ा, लेकिन यही वो पल है जो हमें और मजबूत बनाते हैं और आगे बढ़ने में मदद करते हैं, ताकि एक दिन जब यह महामारी खत्म हो जाए तो हम फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हों."
कुछ दिनों पहले पार्थ चर्चा में आए थे जब प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने उनपर आरोप लगाया था कि वह मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.
पार्थ से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने भी डिप्रेशन में होने की बात स्वीकारी थी. रानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वो डिप्रेशन में हैं और अपनी जान ले सकती हैं. इसे लेकर रानी ने मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी थी.
डिप्रेशन के चलते सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी
आपको यहां बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि वो पिछले करीब 6 महीने से क्रॉनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इसी डिप्रेशन के चलते उन्होंने दो बार अपनी जान देने की कोशिश की थी. पहली बार में तो वो बच गए थे लेकिन दूसरी बार में उन्होंने अपने जिंदगी के सफर को खत्म कर लिया था.