VIDEO: एरिका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ पब में रात भर डांस करते रहे पार्थ समथान, कहा ‘नींद चुराई मेरी...’
टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान का सोशल मीडिया पर पब में पार्टी करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पार्थ अपनी को-एक्टर के साथ डांस करते दिखाई दे रहे है. दोनों की इन करीबियों के देखने के बाद इनके अफेयर की भी खबरें आ रही हैं.
![VIDEO: एरिका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ पब में रात भर डांस करते रहे पार्थ समथान, कहा ‘नींद चुराई मेरी...’ Parth Samthan late night pub party with with this actress give birth to the affair of duo VIDEO: एरिका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ पब में रात भर डांस करते रहे पार्थ समथान, कहा ‘नींद चुराई मेरी...’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/16111901/pjimage-40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' में अनुराग बासु का लीड रोल निभाने वाले टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान एक्टिंग के साथ-साथ सबसे ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पहले एरिका फर्नांडीस के साथ जहां उनके ब्रेक अप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया तो वहीं अब वो अपनी खीस दोस्त के साथ पार्टी में खूब एंजॉय करते दिखाई दिए. पब में हुई इस पार्टी का की वीडियो खुद पार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.
पार्थ के इन्ही वीडियो के वायरल होने के बाद अफवाहें उड़ने लगी कि वह उस हसीना को डेट कर रहे हैं. सामने आए इस वीडियो में पार्थ सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका की बहन मिश्का का किरदार निभाने वाली अदाकारा अरिहा अग्रवाल के साथ नजर आ रहे है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये दोनों फिल्म ‘इश्क’ के गाने ‘नींद चुराई मेरी किसने...’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे है.
View this post on Instagramअपनी को-स्टार #AriahAgarwal के साथ #ParthSamthaan ने किया जमकर डांस #kasautiizindagiikay2 #tv
सोशल मीडिया पर पार्थ और अरिहा अग्रवाल का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो से पहले हाल ही में पार्थ समथान एक साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के साथ गणेश चतुर्थी का जश्न मनाते हुए नजर आए थे.
हालांकि अभी तक पार्थ, एरिका या अरिहा ने इस खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. बताते चलें कि 'कसौटी जिंदगी के-2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)