'ये किसी सजा से कम नहीं, टॉर्चर है...', पायल रोहतगी ने पति संग्राम सिंह से की ऐसी डिमांड, वीडियो वायरल
Payal Rohatgi Viral Video: पायल रोहतगी का एक वीडियो सामने आया है जिसे उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वे पति संग्राम सिंह से एक बॉडीगार्ड और ड्राइवर की डिमांड करती नजर आ रही हैं.
Payal Rohatgi Viral Video: 'बिग बॉस 2' और 'लॉक अप' जैसे रिएलिटी शोज में दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी इन दिनों अपने पति संग्राम सिंह के साथ वायरल हुए एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर संग्राम सिंह के साथ लड़ाई के कुछ वीडियोज शेयर किए थे. इसे लेकर वे कपल काफी ट्रोल हुआ था. वहीं अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है.
पायल रोहतगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें वे पति संग्राम सिंह से एक बॉडीगार्ड और ड्राइवर की डिमांड करती सुनी जा सकती हैं. वे कहती हैं- 'मैं संग्राम से कहना चाहती हूं कि आप एक ड्राइवर के साथ-साथ एक बॉडीगार्ड भी रख लो. क्योंकि ये चेहरे को कवर करना, सिर को कवर करना, मास्क पहनना, बाप रे मेरा सिर इतना दुखता है इसके बाद.'
View this post on Instagram
'ये किसी सजा की तरह है और टॉर्चर है'
पायल आगे कहती हैं- 'ये किसी सजा की तरह है और टॉर्चर है. मुझे लगता है कि आपको एक ड्राइवर रखने की जरूरत है और मेरे लिए एक बॉडीगार्ड रखने की जरूरत है. क्योंकि मैं अब बिना सिक्योरिटी के पब्लिक प्लेस पर नहीं जाना चाहती और अगर सिक्योरिटी नहीं होगी तो मुझे अपने चेहरा ढकना होगा. तो मुंह ढकना, मास्क पहनना, टोपी पहनना, ये बहुत ज्यादा है. ऐसे ट्रैवल करना बहुत सिरदर्द करता है. तो ड्राइवर के साथ बॉडीगार्ड रखना होगा, आप गवर्नमेंट में पूछ लो कि कैसे हो सकता है.'
पहले वायरल हुआ था लड़ाई का वीडियो
बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इससे पहले एक वीडियो में लड़ते दिखाई दिए थे. पायल उनसे पूछती नजर आई थीं कि क्या कोई आदमी अपनी पत्नी से इस तरह से बात करता है. उन्होंने संग्राम के परिवार को लेकर कहा कि वे सिर्फ घूंघट के पीछे रहकर बच्चे पैदा करते हैं. वहीं संग्राम इस दौरान पायल को शांत करने की कोशिश करतो देखा गया था.
ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी के निकलते ही 'आशिकी 3' पर लगा ब्रेक, अब नई फिल्म में इस हसीना संग इश्क फरमाएंगे कार्तिक आर्यन