Payal Rohatgi Third Reception Photos: रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) फेम पायल रोहतगी ने 9 जुलाई 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व पहलवान संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी की थी. दोनों ने आगरा में शाही तरीके से सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कपल ने दिल्ली और अहमदाबाद में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. अब पायल और संग्राम ने बीती रात मुंबई में अपने सेलेब फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.


पायल रोहतगी की रिसेप्शन पार्टी में करण मेहरा (Karan Mehra), विंदू सिंह, सारा खान (Sara Khan), पूनम पांडे, पूनम ढिल्लों, रतन राजपूत, विकास गुप्ता, संभावना सेठ समेत ‘लॉक अप’ के कंटेस्टेंट्स और कई अन्य स्टार्स शामिल हुए थे. उनके रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. रिसेप्शन पार्टी के लिए पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने रेड कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी.


एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी और क्लासी मेकअप से पूरा किया था. वहीं, संग्राम नेवी ब्लू टक्सीडो में ब्लू टाई और व्हाइट शर्ट के साथ हैंडसम लग रहे थे. दोनों अपने रिसेप्शन लुक में बहुत ही स्टनिंग लग रहे थे.










पायल रोहतगी की लव लाइफ


पायल और संग्राम की मुलाकात यूं तो एक हाईवे पर हुई थी, जहां पहलवान ने एक्ट्रेस की मदद की थी. हालांकि, उन्हें प्यार एक रियलिटी शो में हुआ था. कपल को डेटिंग किए हुए 12 साल का वक्त बीत गया था और अब वे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.


पायल रोहतगी का करियर


पायल रोहतगी कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘36 चाइना टाउन’, ‘तौबा तौबा’, ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ का भी हिस्सा रहीं. इस शो में वह फर्स्ट रनर अप रही थीं.


यह भी पढ़ें


कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात


‘क्राइम मास्टर गोगो’ बनकर पार्टी में जाते थे Aamir Khan, शक्ति कपूर ने किया खुलासा