मुंबई: मोतीलाल नेहरू और जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ एक विवादित वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद राजस्थान की बूंदी पुलिस द्वारा रविवार के दिन गिरफ्तार की गईं पायल रोहतगी को आज बूंदी की स्थानीय अदालत ने आठ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पायल रोहतगी के पति संग्राम ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पायल को जिला कारागृह में भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय युवा कांग्रेस के सचिव चार्मेश शर्मा ने इस विवादित वीडियो के आने के बाद पायल रोहतगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पायल ने यह विवादित वीडियो सितंबर महीने में बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. बूंदी पुलिस ने इस मामले में इस महीने की शुरुआत में पायल से इस मामले में सफाई मांगी थी और रविवार के दिन उन्हें अहमदाबाद से गिरफ्तार कर उन्हें पूछताछ के लिए बूंदी ले गी थी.
उल्लेखनीय है कि इस विवादित वीडियो में पायल रोहतगी को देश के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे जवाहरलाल नेहरू को मोतीलाल नेहरू का असली नहीं, बल्कि सौतेला बेटा बताया गया है और साथ ही ये भी कहा गया है पंडित नेहरू के असली पिता का नाम मुबारक अली था. इतना ही नहीं, इस वीडियो में मोतीलाल नेहरू द्वारा पांच शादियां करने का भी दावा किया गया है. इन बातों के अलावा, इस वीडियो में कांग्रेस और जवाहर व मोतीलाल नेहरू के बारे में और भी कई सनसनीखेज दावे किये गये हैं.
पायल रोहतगी के पति संग्राम सिंह ने रविवार को एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी थी कि पायल रोहतगी अपने बीमार पिता को देखने के लिए अहमदाबाद गईं हुईं थीं. बूंदी के स्थानीय कांग्रेसी नेता द्वारा शिकायत किये जाने पर पुलिस ने अहमदाबाद आकर पायल को हिरासत में लिया और उन्हें बूंदी ले गई थी.
संग्राम ने कहा था कि पायल ने इस विवादित वीडियो में बस वही जानकारी साझा की है, जो सार्वजनिक स्पेस में उपलब्ध हैं और पायल के खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित है.
बता दें कि संग्राम ने पायल को गिरफ्तार किये जाने के बाद प्रधानमंत्री को ट्वीट कर इस मामले में दखल देने की अपील भी थी.
यहां पढ़ें
अभिनेत्री पायल रोहतगी गिरफ्तार, मोती लाल नेहरू पर बनाया था वीडियो
'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स को जॉबलेस कहने पर शो की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी हुईं ट्रोल