'उन्हें पैसे कमाने का हक़ है'....Sajid Khan के समर्थन में उतरीं पायल रोहतगी, मंदाना करीमी को भी फटकारा
Payal Rohatgi Supports Sajid Khan: बिग बॉस 16 में साजिद खाने के कंटेस्टेंट बनकर आने पर जमकर बवाल मचा हुआ है. पायल से पहले एक्ट्रेस शहनाज गिल और कश्मीरा शाह भी साजिद का समर्थन कर चुकी हैं.
!['उन्हें पैसे कमाने का हक़ है'....Sajid Khan के समर्थन में उतरीं पायल रोहतगी, मंदाना करीमी को भी फटकारा payal rohatgi supports to sajid khans in bigg boss 16 wrote a special note on social media 'उन्हें पैसे कमाने का हक़ है'....Sajid Khan के समर्थन में उतरीं पायल रोहतगी, मंदाना करीमी को भी फटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/e1268fda932cc9854de22abe16825c8d1665133852053505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Payal Rohatgi Supports Sajid Khan Participating In Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी मीटू के आरोपी फिल्म निर्देशक और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट साजिद खान के समर्थन में उतर आई हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर साजिद खान के बिग बॉस में आने को सपोर्ट किया. उन्होंने यह कहकर फिल्म निर्माता का समर्थन किया कि ‘उन्हें पश्चाताप करने, पैसा कमाने का अधिकार है.’ साथ ही पायल ने उनकी लॉक अप की को-कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस मंदाना करीमी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. मंदाना ने हाल में साजिद खान के बिग बॉस जाने पर बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की थी.
जो विरोध करते हैं वो बॉलीवुड नहीं छोड़ते
बिग बॉस 16 में साजिद खाने के कंटेस्टेंट बनकर आने पर जमकर बवाल मचा हुआ है. पायल से पहले एक्ट्रेस शहनाज गिल और कश्मीरा शाह भी साजिद का समर्थन कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. साजिद खान का समर्थन करते हुए, पायल ने एक लंबा नोट लिखा, “साजिद खान ने 6 महिलाओं के साथ गलत किया है जैसा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से बताया. उन्हें सभी ने फटकार लगाई है और उनके कार्यों के लिए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. अब 6 महिलाएं उन्हें अदालत में ले जा सकती हैं. लेकिन जब महात्मा गांधी के मूल्यों से हत्यारों को भी सुधार का अधिकार दिया गया है तो यहां साजिद खान को भी जीने का अधिकार है. उन्हें पैसा कमाने का अधिकार है. उनके पास है पश्चाताप करने का अधिकार. उन्हें अपने अधिकार के लिए लड़ने दो. अगर आप उसका विरोध करते हैं वो बॉलीवुड छोड़ने का नाटक नहीं करते.”
पायल ने मंदाना करीमी को लगाई फटकार
पायल ने एक नोट लिखकर सबसे पहले मंदाना के सवालों का जवाब दिया. मंदाना ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा था कि ‘बॉलीवुड काम करने की जगह नहीं है, इसमें महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है.’ इस जवाब में पायल ने लिखा, “आपको ईरान में भी नहीं रहना चाहिए क्योंकि वहां भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है.”
पायल ने मंदाना के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उन्हें लॉक-अप शो से उनके बकाया पेमेंट नहीं मिला है. पायल ने खुलासा किया कि एक ही शो का हिस्सा होने के नाते उन्हें इस तरह की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने लिखा “आपने शो छोड़ दिया था, इसलिए जब किसी कैदी ने शो छोड़ा तो पेमेंट के बारे में एक क्लॉज होना चाहिए. शो खत्म होने के 10 दिनों के बाद मुझे अपना पूरा पेमेंट मिल गया था.”
कभी पायल ने की थी साजिद की गिरफ्तारी की मांग
हालांकि आपको बता दें कि पायल रोहतगी साल 2021 में डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ जमकर ज़हर उगल चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर साजिद की गिरफ्तार की मांग की थी. पायल ने कहा था, साजिद खान मैं तुम्हें जानती हूं. मैने तुम्हारे साथ फिल्म 'हे बेबी' में काम किया है. सुनने में आया है कि तीन औरतों ने तुम्हारे ऊपर यौन शौषण का आरोप लगाया है. इस पर आपके परिवार का क्या रिएक्शन है मैं जानना चाहती हूं क्योंकि पूरा बॉलीवुड #Justiceforrhea का स्लोगन ट्रेंड कर रहा है आपके खिलाफ कोई क्यों नहीं बोलता. आप तो कई लड़कियों का शोषण करते हैं यह मैं नहीं कह रही बल्कि कई लड़कियों ने कहा है लेकिन इसके बावजूद आपको गिरफ्तार करवाने के लिए कोई आवाज नहीं उठा रहा."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)