'नच बलिए 9' में एक्स कपल के रूप में पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना ने लाइफ ओके की सीरीज 'नागार्जुन: एक योध्दा' में एक साथ काम किया था, जहां वे एक दूसरे के करीब आए.
!['नच बलिए 9' में एक्स कपल के रूप में पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? Pearl V Puri and Karishma Tanna to enter Nach Baliye 9 as wild card couple 'नच बलिए 9' में एक्स कपल के रूप में पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/27134543/karishma-tanna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी अभिनेता पर्व वी पुरी और करिश्मा तन्ना जिन्हें हाल ही में 'नागिन 3' में एक साथ देखा गया था, कथित तौर पर 'नच बलिए 9' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगे. ये जोड़ी लाइफ ओके की सीरीज 'नागार्जुन: एक योध्दा' में काम करते हुए एक दूसरे को डेट करते थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. अब ऐसी अटकलें हैं कि स्टार प्लस के डांसिंग रिएलिटी शो के कॉनसेप्ट के मुताबिक एक एक्स कपल के तौर करिश्मा और पर्ल शो में एंट्री करने वाले हैं.
इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि पर्ल वी पुरी पूर्व प्रेमिका हिबा नवाब के साथ शो में दिखाई देंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह करिश्मा तन्ना के साथ मिलकर काम करेंगे. पर्ल और करिश्मा ने हमेशा कहा है कि वे दोस्त हैं. हाल ही में करिश्मा ने कुछ अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अभिनेता के लिए बर्थडे पार्टी को ऑर्गनाइज भी किया.
View this post on InstagramHappy birthday @pearlvpuri 🤗 Hope ur special day brings u all that you desire! 🎉
यदि ये बाते सच हैं तो नच बलिए में करिश्मा तन्ना का यह दूसरा टेन्योर होगा. इससे पहले अभिनेत्री उपेन पटेल के साथ नच बलिए 7 में भाग ले चुकी हैं और यह जोड़ी इस शो में दूसरी रनर-अप भी रही.
पर्ल वी पुरी वर्तमान में 'बेपनाह प्यार' में अपर्णा दीक्षित और इशिता दत्ता के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि करिश्मा तन्ना जो इन दिनों ब्रेक पर हैं, हाल ही में वह भारती सिंह के शो 'खतरा खतरा खतरा' में नजर आई थीं.
शो में अन्य एक्स कपल की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह, और एल गोनी और नताशा स्टानकोविक नच बलिए 9 में हिस्सा ले रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)