मुंबई: सोनी टीवी के हाल ही में शुरू हुए सीरियल 'पहरेदार पिया की' पर बैन लगाने की मांग चल रही है. इस सीरियल की कहानी और उसमें दिखाए गए कुछ सीन्स के बाद से ही देश-भर में इस सीरियल का विरोध किया जा रहा है.


बता दें कि यह सीरियल में ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें 9 साल का एक लड़का एक 18 साल की लड़की से शादी कर लेता है. सीरियल की कहानी में जो शादी होती हैं, वह न तो प्यार के चलते होती है न ही किसी समझौते के चलते बल्कि वह उस लड़की के जरिए उस लड़के के पिता को मरते समय दिए गए वचन के जरिए होती है. लड़की उस लड़के का जिन्दगी भर के लिए पहरेदार बनने का वादा उस लड़के के पिता से मरते समय करती है.


‘पहरेदार पिया की’ में लड़का राजकुमार रतन सिंह के रोल में बाल कलाकार अफान खान है, वहीं 18 साल की लड़की राजकुमारी दिया सिंह का रोल तेजस्वी प्रकाश अयंगंकर निभा रही है. अभी हाल ही में आए कुछ एपिसोड में जब सुहागरात और दूसरे सीन्स में छोटे दूल्हे राजकुमार रतन सिंह को अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर लगाया जाना दिखाया गया था जिसके बाद से ही इस सीरियल को लेकर शुरू हुआ विवाद और तेज हो गया.



Picture Credit-Youtube Video

सीरियल को लेकर उठ रही बैन की मांग के बीच अब शो के निर्माता भी सामने आएं हैं. निर्माताओं का कहना है कि शो में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जा रहा है जिसे लेकर इसका विरोध किया जाए.


आपको बता दें कि हाल में ही ‘पहरेदार पिया की’ पर बैन लगाने के लिए एक ऑनलाइन पेटीशन फाइल की गई. पेटीशन मानसी जैन नाम की एक महिला के जरिए फाइल की गई हैं और इसमें शो को अप्रिय और पथभ्रष्ट बताया गया है.


इस ऑनलाइन पेटीशन में सूचना एंव प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को एड्रेस करते हुए लिखा गया है और इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों का सपोर्ट मिल चुका है. स्मृति ईरानी ने भी इस पेटीशन पर एक्शन लेते हुए बीसीसीसी से तुरंत इस पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.