मिथिला के लोगों ने Dipika Chikhlia की सीता की तरह की विदाई, एक्ट्रेस की आंखों में आए आंसू
Ramayan: टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले कर घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया हाल ही में मिथिला पहुंची. जहां उन्हें सीता की तरह मानकर विदाई दी गई.
Ramayan: रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर टेलीकास्ट हुए भले ही सालों बित गए हों, लेकिन आज भी इसकी स्टार कास्ट को लोग भगवान की तरह पूजते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला मिथिला में. दरअसल रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया मिथिला पहुंची, इस दौरान मिथिला के लोगों ने न केवल उनपर प्यार लुटाया, बल्कि उनकी विदाई भी एक बेटी की तरह की. जिसे देख दीपिका की आंखों में आंसू छलक आए.
दीपिका की बेटी की तरह रीति-रिवाज से हुई विदाई
दीपिका चिखलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में दीपिका की लोग रीति-रिवाज से विदाई करते नजर आ रहे हैं. एक महिला उनकी विदाई के लिए उनकी गोद भर रही है. फिर उन्हें पानी पिलाया जाता है. मिथिला की रीति के अनुसार वहां की बेटियां सुखे मुंह विदा नहीं होतीं. बस दीपिका की भी मिथिला में कुछ ऐसी ही खातिरदारी हुई. साथ ही उनकी विदाई भी बेटी की तरह हुई. दीपिका उनकी विदाई करने वाली महिला को गले लगाती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए दीपिका ने कैप्शन दिया, 'पहला भाग. मिथिला में... सीताजी की विदाई... उन्होंने मुझे बेटी होने का अहसास कराने के लिए हर संभव प्रयास किया. जिसके बाद मैंने खुद को रामायण के दौर में खो दिया.'
View this post on Instagram
दीपिका की आंखों में छलके आंसू
दीपिका ने एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें वो बोलती नजर आ रही हैं, 'क्या बोलूं. इतना प्यार दिया यहां कि मेरी आंख भर आई हैं. उन्होंने मुझे ये दिया और पानी दिया. क्योंकि कहते हैं घर से बेटी सूखा गला करके विदा नहीं होती और खाली गोद नहीं जाती, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं सीताजी हूं. हे भगवान.' इस दौरान दीपिका उनकी गोद भराई के लिए उन्हें दिया गया बैग दिखाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Amitabh Bchachan और जया बच्चन की शादी को 50 साल हुए पूरे, बेटी श्वेता ने बताया हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट