Vaishali Thakkar Case: 'वो एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं और...', वैशाली के बारे में अब इस एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Nyrraa Banerji On Vaishali Thakkar: नायरा ने खुलासा किया कि, वैशाली हमेशा खुद को खुश दिखाने की कोशिश करती थी. हालांकि, उसकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे थे.
![Vaishali Thakkar Case: 'वो एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं और...', वैशाली के बारे में अब इस एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे pishachini actress nyrraa banerji misses vaishali thakkar says she wanted to quit acting travel the world Vaishali Thakkar Case: 'वो एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं और...', वैशाली के बारे में अब इस एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/7174c8fac02ad2cd73021b56b6d368691666012418537229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nyrraa Banerji On Vaishali Thakkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था. वह टीवी के कई हिट शोज में काम कर चुकी थीं. वैशाली ने डेली सोप 'रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल' में भी काम किया था इस शो में वैशाली की को-स्टार थीं एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) जिन्होंने एक्ट्रेस के गुजर जाने के बाद वैशाली से जुड़ी कुछ यादें साझा की हैं. नायरा मधुरिमा बनर्जी इन दिनों 'पिशाचनी (Pishachini)' शो में नजर आ रही हैं.
'पिशाचिनी' एक्ट्रेस नायरा ने खोले राज
नायरा एम बनर्जी की दिवंगत अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के साथ काम करते हुए अच्छी दोस्ती हो गई थी. उन्होंने अब वैशाली की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें मीडिया के सामने रखी हैं. नायरा ने बताया कि, अप्रैल में टीवी शो 'रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल' के बंद होने के बाद भी वो वैशाली के साथ संपर्क में रही थीं. वैशाली के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए नायरा बनर्जी ने बताया कि, "वैशाली ने मुझसे कहा कि वह शायद एक्टिंग छोड़ दुनिया की सैर करना करना चाहती है. वो अपनी शादी के बाद व्लॉगिंग शुरू करने वाली थी. उसकी शादी 20 नवंबर को फिक्स हुई थी. वैशाली ने कहती थी कि, 'मैं काम और पॉपुलैरिटी सब कुछ कर चुकी हूं. अब, मैं दुनिया की सैर करना चाहती हूं ' वह बहुत अच्छी इंसान थी ”
दुख में भी खुद को खुश दिखाती थी वैशाली
नायरा ने यह भी खुलासा किया कि, वैशाली हमेशा खुद को खुश दिखाने की कोशिश करती थी, ये उसके लिए एक रक्षा तंत्र जैसा था, हालांकि उसकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे थे, आप कितनी देर तक दिखावा करें, एक समय ऐसा आता है जब आप थक जाते हैं. मुझे लगता है कि वैशाली के साथ ऐसा ही हुआ है. नायरा बताती हैं कि, वो जानती थीं कि वैशाली की लाइफ में कुछ हो रहा था, लेकिन उन्हें अंदरूनी बातें नहीं पता थीं. ”
करियर नहीं निजी लाइफ से थीं परेशान
जब नायरा से ये सवाल पूछा गया कि, क्या वैशाली काम को लेकर असंतुष्ट थी या एक्टिंग फील्ड में उन्हें कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा था? इस पर 'पिशाचिनी' एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उनके करियर में कोई समस्या थी. दरअसल, उन्हें जो रोल्स मिल रहे थे वो काफी खुश थीं. वैशाली एक स्वतंत्र महिला थीं और वह इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट कर रही थीं. वैशाली ने कभी भी मुझसे इस तरह की किसी बात का जिक्र नहीं किया. वह अपने एक्टिंग करियर से संतुष्ट थीं समस्याएं उनकी निजी जिंदगी में थीं. "
यह भी पढ़ें- फैशन के नाम पर Urfi Javed ने इस बार कर दीं सारी हदें पार, ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहन मचाया गदर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)