Ratuja Sawant Casting Couch: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में आने के लिए काफी संघर्ष किया है. इतना ही नहीं कई एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच का सामना भी किया है. अब तक कई हसीनाएं अपने इस सबसे बुरे दौर को फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं. इस बीच एक और टीवी एक्ट्रेस हैं जिनसे अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया था और बताया था कि कैसे छोटी सी उम्र में उनके साथ घिनौनी हरकत की गई थी. 



ये एक्ट्रेस कोई और नहीं सीरियल 'पिशाच्नी' में नजर आने वाली रुजुता सावंत हैं. रुजुता सावंत ने कुछ समय पहले ही में अपने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका वो फेज काफी खौफनाक था और वो उससे कैसे बचकर भागी थीं.


'पिशाचनी' एक्ट्रेस ने 20 उम्र में झेला था कास्टिंग काउच
रुजुता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उन्हें 20 साल उम्र में अपने करियर की शुरूआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया कि- एक स्ट्र्लिंग एक्टर के लिए ये बहुत ही आम बात है कि उसे बहुत सारे ऑडिशन देने पड़ते हैं. तो मैं जब 20 साल की थी जब अपने लिए काम तलाश रही थी. एक दिन मुझे एक एजेंट का कॉल आया था और उसने मुझे अपने ऑफिस मीटिंग के लिए बुलाया था. 


 





एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- जब मैं उनके ऑफिस गई तो वो मुझे काम बताने की बजाए मेरे करीब आने लगा. उसने मुझे जोर से अपने करीब खींचा. मैं बहुत डर गई औरर जैसे-तैसे उस जगह से भागी थी. 


घटना से एक्ट्रेस को मिली ये सीख
रुजुता ने बताया था कि उस हादसे के बाद मुझे ये सीख मिली थी कि जब भी आप किसी अनजान से मिले तो ज्यादा सावधान रहें. एक्ट्रेस ने कहा था कि- उस दिन के बाद से मैं किसी भी मीटिंग में अकेले नहीं जाती थी. मैं हमेशा अपने किसी न किसी दोस्त को साथ ले जाती थी. यहां तक कि आज भी मैं जब मैं किसी से काम के सिलसिले में  मिलने जाती हूं तो क्रॉस चेक जरूर करती हूं. 


इन सीरियल्स में नजर आईं रुजुता सावंत
रुजुता ने उस दौरान कहा था कि से बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि नए एक्टर्स को ऐसी चीजे फेस करनी पड़त है. लेकिन दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग रहते हैं. बस आपको खुद को ऊपर और सेफ रखना है.  वर्क फ्रंट की बात करें तो रुजुता सावंत पिशच्नी के अलावा मेंहदी है रचने वाली और छोटी सरदारनी में भी नजर आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: Daniel Balaji Passes Away: साउथ एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन, 48 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा